#2 बैरन कॉर्बिन को हटाकर खुद कर्ट एंगल के WWE में आखिरी विपक्षी बनें
रैसलमेनिया 35 में अपने आखिरी WWE मुकाबले में कर्ट एंगल, बैरन कॉर्बिन का सामना करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, WWE के इस निर्णय की खूब आलोचना हुई क्योंकि फैंस को इस मुकाबले में किसी बड़़े सुपरस्टार को देखने की इच्छा थी।
इस हफ्ते के रॉ में कॉर्बिन और रे मिस्टीरियो का मुकाबला हुआ और मुकाबले में कॉर्बिन ने जीत हासिल की जिसके बाद एम्ब्रोज़ ने रिंग में एंट्री ली। रॉ के ऑफ एयर हो जाने के बाद एम्ब्रोज़ ने कॉर्बिन पर हमला किया जिसका कोई मतलब नहीं निकलता है। कॉर्बिन और एम्ब्रोज़ ने लंबे समय से कोई फ्यूड नहीं किया है और यह शायद एक खुशनुमा याद देने की कोशिश थी।
क्या एम्ब्रोज़ एक बार फिर रैसलमेनिया में कॉर्बिन पर हमला करके उन्हें निकाल देंगे और खुद को कर्ट एंगल का रैसलमेनिया विपक्षी बनाएंगे।
Edited by विजय शर्मा