#1 सैथ रॉलिंस के जीत का जश्न मनाने के लिए शील्ड का रियूनियन
रैसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना करने के लिए तैयार हैं और यह उनके WWE करियर का सबसे बड़ा मुकाबला है। रॉलिंस ने 2019 का रॉयल रंबल मुकाबला जीतकर इस मुकाबले का टिकट हासिल किया था। द शील्ड का हिस्सा रहने वाले तीनों सदस्यों ने कई मौकों पर बताया है कि रिंग से दूर वे एक-दूसरे के काफी करीबी हैं और सालों की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें मेन रोस्टर पर आने का मौका मिला था।
यदि रॉलिंस अपने मुकाबले में द बीस्ट को हराने में सफल रहते हैं तो फिर वह पहली बार यूनिवर्सल टाइटल जीतने में सफल रहेंगे। यदि ऐसा होता है तो हमें रिंग या फिर बैकस्टेज पर एक बार फिर शील्ड के सभी सदस्यों का रियूनियन देखने को मिल सकता है क्योंकि किंग स्लेयर के करियर की सबसे बड़ी जीत को वह जरूर अपने सभी भाईयों के साथ मिलकर मनाना चाहेंगे।