Things Heel John Cena Can Do: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने 21 साल बाद एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में हील बनकर सबको चौंका दिया था। वैसे अब चूंकि यह पल हो चुका है, तो ऐसे में जॉन अपने किरदार को और शानदार बनाने के लिए कई धमाल चीजें कर सकते हैं। इसके चलते साथी रेसलर्स को नुकसान हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको वह चार बड़ी चीजें बताने वाले हैं जो WWE में जॉन सीना हील के रूप में करके फैंस को चौंका सकते हैं।
#4 WWE Raw और SmackDown में नजर आने से मना कर सकते हैं जॉन सीना
जॉन सीना ने इस साल यह बात कही थी कि उनका रिटायरमेंट टूर फुल टाइम होगा, लेकिन अब तक इस साल वह महज तीन बार ही नजर आए हैं। Raw Netflix डेब्यू एपिसोड, Royal Rumble 2025 और Elimination Chamber 2025 में दिखे जॉन अब चूंकि एक हील हैं, तो वह इसको और बेहतरीन तरीके से पेश कर सकते हैं। जॉन के कम नजर आने की बात को सीएम पंक ने भी कुछ समय पहले इशारों में अपने प्रोमो का हिस्सा बनाया था। अब ऐसा हो सकता है कि कंपनी यह एडवर्टाइज़ करे कि सीना Raw या SmackDown में नजर आएंगे, लेकिन 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन नजर नहीं आएं। इस तरह से वह फैंस से बू पा सकते है।
#3 सोशल मीडिया पर एक हील बन सकते हैं WWE दिग्गज जॉन सीना
जॉन सीना का सोशल मीडिया अक्सर बेहद मजेदार और मोटिवेशन से जुड़ी पोस्ट से भरा होता है। अब चूंकि जॉन Elimination Chamber जीतने के बाद में हील बन गए हैं, तो उनका ऑनलाइन कंटेंट भी इसी तरह का हो सकता है। वह कुछ बेहद अजीब सी पोस्ट कर सकते हैं। वह WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के खिलाफ होने वाले मैच को भी इस तरह से बिल्ड कर सकते हैं। WWE को उनकी हील बनने वाली सभी सोशल मीडिया पोस्ट मिलाकर पहले ही 100 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस वजह से सोशल मीडिया के इस्तेमाल से जॉन अपना किरदार शानदार बना सकते हैं।
#2 WWE सुपरस्टार आर-ट्रुथ पर हमला कर सकते हैं जॉन सीना
आर-ट्रुथ का किरदार इतना मजाकिया है कि बड़े से बड़े और सीरियस रेसलर के भी चेहरे पर हंसी आ जाती है। ब्रॉक लैसनर तक उनके सामने अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। ट्रुथ ने अक्सर जॉन सीना को अपना बचपन का हीरो बताया है, जबकि वह खुद सीना से उम्र में बड़े हैं। ऐसे में जब ट्रुथ और हील जॉन बैकस्टेज आमने-सामने आएंगे, तो सीना किसी मजाक के मूड में नहीं होंगे। जब पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन और जॉन का सामना होगा, तो वह 53 वर्षीय दिग्गज पर हमला कर सकते हैं। अब चूंकि ट्रुथ सबके पसंदीदा हैं, तो इस तरह का काम किसी को पसंद नहीं आएगा। इस तरह से जॉन अपना हील किरदार अच्छा कर सकते हैं।
#1 जॉन सीना अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की मां को निशाना बना सकते हैं
WrestleMania XL के सफर में द रॉक का फाइनल बॉस किरदार सबके सामने आया था। हील किरदार होने के बावजूद उन्हें पहले फैंस से प्यार मिल रहा था। जब दिग्गज ने कोडी रोड्स के परिवार को इस स्टोरी का हिस्सा बनाया, तो WWE फैंस उनके खिलाफ हो गए। अब जॉन भी यही कदम उठा सकते हैं। वह भी हील बनने के प्रयास में रोड्स की मां या फिर पत्नी ब्रैंडी रोड्स को अपने प्रोमो का हिस्सा बना सकते हैं। इस तरह से फैंस जॉन के खिलाफ हो जाएंगे और हमें एक बेहतरीन स्टोरी देखने को मिल सकती है।