Weird WrestleMania Matches that fans don't remember: WWE 2025 में रेसलमेनिया (WrestleMania 41) का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को करने वाली है। इसके दौरान कई जबरदस्त मुकाबले होने की घोषणा हो चुकी है। इसके लिए फैंस उत्साहित हैं। वहीं 1985 से लेकर अब तक कंपनी ने इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कुछ ऐसे मुकाबले किए हैं जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे या भूल चुके होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको वह चार अजीबोगरीब मैच बताने वाले हैं, जो WWE WrestleMania में देखने को मिले हैं लेकिन फैंस को याद तक नहीं होंगे।
#4 WWE ने WrestleMania 7 में एक ब्लाइंडफोल्ड मैच किया था
फैंस को WrestleMania 7 के मेन इवेंट में हल्क होगन और सार्जेंट स्लॉटर WWF चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए नजर आए थे। इसी के दौरान देखने वालों ने जेक रॉबर्ट्स और रिक मार्टेल को एक ब्लाइंडफोल्ड मैच में मुकाबला करते हुए देखा था। यह मुकाबला बेहद अजीब था और कई मिनटों तक तो किसी को समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। जैक ने आखिरकार आठ मिनट बाद रिक को ढूंढ निकाला, और उनको डीडीटी हिट करते हुए जीत दर्ज कर ली। यह मुकाबला शायद ही किसी को याद होगा।
#3 मिक फोली ने WWE WrestleMania 14 में एक टैग टीम डंपस्टर मैच में हिस्सा लिया था
WrestleMania 14 के दौरान फैंस ने मिक फोली और चेन्सॉ चार्ली को एक टैग टीम के रूप में डंपस्टर मैच में हिस्सा लेते हुए देखा था। इनका मुकाबला रोड डॉग, जेसी जेम्स और बिली गन से हुआ था। इसको जीतने के लिए एक टीम को विरोधियों को डंपस्टर (कूड़ेदान) में फेंक देना था। इसके बाद ऊपर की लिड (ढक्कन) को बंद करने पर ही मुकाबला जीता जा सकता था। एक फोर्क लिफ्ट की मदद से चेन्सॉ चार्ली (जिनका दूसरा नाम टेरी फंक था) और मिक ने अपने विरोधियों को हराकर जीत दर्ज की थी। यह अजीबोगरीब मैच था।
#2 पूर्व WWE सुपरस्टार द बिग शो ने WrestleMania 21 में सूमो मैच लड़ा था
द बिग शो कभी WWE का हिस्सा थे। उन्होंने WrestleMania 21 में सूमो दिग्गज अकेबोनो से एक सूमो मैच लड़ा था। एक मिनट के इस मुकाबले में द बिग शो को जीत नहीं मिली थी। 2005 में हुए इस मुकाबले के दौरान घर पर मौजूद फैंस भी हैरान थे कि आखिरकार एरीना में बीस हजार से ज्यादा लोगों के सामने यह किस तरह का मुकाबला हो रहा है। द बिग शो ने इसके कुछ समय बाद थोड़े वक्त के लिए कंपनी छोड़ दी थी।
#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE WrestleMania 34 में एक बच्चे के साथ टैग टीम बनाकर मैच किया था
सिजेरो और शेमस WrestleMania 34 के दौरान Raw टैग टीम चैंपियन थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस बात पर अड़े हुए थे कि वह किसी भी रूप में द बार के मेंबर्स को हरा सकते हैं। ब्रॉन ने इस प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान निकोलस नाम के एक बच्चे के साथ टैग टीम बनाकर सिजेरो और शेमस को हरा दिया था। निकोलस WWE रेफरी जॉन कोन के बेटे हैं। यह बात और है कि जीतने के कुछ समय बाद ही ब्रॉन और निकोलस ने अपनी टैग टीम चैंपियनशिप छोड़ दी थी।