4 सुपरस्टार जिन्होंने WWE में अपने पिता से कहीं अधिक सफलता हासिल की

Enter caption

#2 'माचो मैन' रैंडी सैवेज

macho man randy savage

माचो मैन, WWE के इतिहास के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। उनके पिता एंजेलो पोफो ने भी अपनी जिंदगी के करीब चालीस वर्ष रैसलिंग को समर्पित किये हैं। पोफो फैमिली से निकले सबसे सफल सुपरस्टार रैंडी सैवेज ही रहे हैं।

बेसबॉल करियर में सफलता न मिलने के बाद उन्होंने माचो मैन के किरदार में विंस मैकमैहन की कंपनी जॉइन की और कुछ ही समय में रैसलिंग के सबसे सफल सुपरस्टार बन बैठे।

रैंडी सैवेज ने 1973 में अपना डेब्यू किया था और 32 वर्षों में उन्होंने कुल 29 चैंपियनशिप अपने नाम की हैं।


#1 रैंडी ऑर्टन

randy orton

रैंडी ऑर्टन WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। ऑर्टन के पिता ही नहीं बल्कि उनके दादा भी एक रैसलर हुआ करते थे। 24 वर्ष की उम्र में रैंडी ऑर्टन, WWE के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बने।

उनका डेब्यू 2002 में हुआ था और उसके बाद वो 13 बार WWE चैंपियन और साथ में दो बार के रॉयल रंबल विजेता भी रहे हैं। अपने 17 वर्ष के WWE करियर में उन्होंने ऑर्टन परिवार का नाम रौशन किया है।

यह भी पढ़ें: WWE फैंस के लिए ऐसे तीन सवाल जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल

Quick Links