डब्लू डब्लू ई (WWE) में एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर ने वापसी की है और इस बार स्मैकडाउन ब्रांड में वो नजर आए। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन लैसनर का लुक काफी अलग दिखा। स्मैकडाउन में वापसी करते हुए लैसनर ने WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन को फॉक्स नेटवर्क पर होने वाले स्मैकडाउन के पहले एपिसोड के लिए चैलेंज कर दिया जिसको कोफी ने स्वीकर किया।ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 17 सितंबर, 2019दरअसल, इस हफ्ते स्मैकडाउन में न्यू डे बनाम रैंडी ऑर्टन और द रिवाइवल का मैच था। इस जबरदस्त मुकाबले के बाद ब्रॉक लैसनर ने धमाकेदार अंदाज में एंट्री की जिसको फैंस देखकर चौंक गए। लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने रिंग में आने के बाद कोफी को फॉक्स नेटवर्क के पहले एपिसोड के लिए ब्रॉक की तरफ से चुनौती दी। एक फाइटिंग चैंपियन के तौर पर कोफी ने लैसनर को हां कहा, उसके बाद हाथ मिलने का बहाने करते हुए लैसनर ने कोफी को F5 मार फ्यूड का आगाज किया।.@BrockLesnar is BACK and wasted no time in challenging @truekofi to a BATTLE for the #WWEChampionship on the FIRST #FridayNightSmackDown on #FOX! #SDLive pic.twitter.com/lWTqLPsIP2— WWE (@WWE) September 18, 2019आपको बता दें कि अक्टूबर महीने से स्मैकडाउन फॉक्स नेटवर्क पर जा रही है। 4 अक्टूबर शुक्रवार (भारत में 5 अक्टूबर शनिवार) ब्लू ब्रांड का ये एपिसोड देखा जाएगा जिसमें लैसनर और कोफी की मैच होगा।। जानकारी के लिए बता दें कि जो भारतीय फैंस बुधवार को स्मैकडाउन देखा करते थे उनको अक्टूकर से शनिवार के दिन ब्लू ब्रांड का रोमांच देखने को मिलेगा। WWE ने फॉक्स पर धमाकेदार आगाज के लिए ये बड़ा मैच एलान किया है। ब्रॉक लैसनर का ये मैच लगभग 15 साल बाद स्मैकडाउन में होगा। इससे पहले लैसनर ने दस्तक तो दी है लेकिन मुकाबला नहीं लड़ा। वहीं साल 2014 में लैसनर ने सीना के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच लड़ा था।रिपोर्ट्स के अनुसार अब माना ये जा रहा है कि लैसनर आसानी से कोफी किंग्सटन को फॉक्स के पहले एपिसोड में हरा देंगे और फिर रोमन रेंस को इस कहानी में पुश दिया जाएगा। WWE अपने फैंस के लिए और फॉक्स पर स्मैकडाउन के पहले एपिसोड को यादगार बनाने के लिए काफी कुछ कर रहा है, क्योंकि इस शो में कई सारे दिग्गज भी आने वाले हैं। खैर , अब देखना होगा कि इस टाइटल मैच का रिजल्ट क्या निकलता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं