पूर्व WWE सुपरस्टार गंगरेल (Gangrel) ने हाल ही में ऐज (Edge) की रेसलिंग में वापसी के साथ-साथ क्रिश्चियन (Christian) की वापसी पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। WWE के साथ अपने करियर की शुरुआत में यह तीनों रेसलर द ब्रूड (The Brood) नामक रेसलिंग टीम का हिस्सा थे।ऐज ने गर्दन की गंभीर चोट से उबरने के बाद पिछले साल Royal Rumble में WWE में वापसी की। इसके अलावा WrestleMania 37 के नाईट 2 में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे, जिसे अंत में रोमन रेंस ने ही जीता ता। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गंगरेल से ऐज और क्रिश्चियन की हाल ही में रिंग में वापसी के बारे में पूछा गया। गंगरेल फिलहाल रेसलिंग से दूरी बनाए हुए हैं। गंगरेल ने ऐज और क्रिश्चियन की रेसलिंग में वापसी पर अपनी बात रखीछAEW में क्रिश्चियन यह मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे ऐज पर बहुत ज्यादा गर्व है। मुझे लम्बे समय बाद दोनों की रेसलिंग में वापसी पर गर्व है।आगे उन्होंने कहाऐज, वह एक महान इंसान है, कम से कम मेरे लिए वह हैं। मेरा मतलब है वह उस तरह का आदमी है, अगर मैं उसे मैसेज करता हूं तो वह मुझे तीन मिनट में वापस मैसेज करते है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रात का समय है या दिन का है। वह एक जबरदस्त लड़का है। मुझे ऐज को रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के साथ काम करते हुए देख कर खुशी होती है।वापसी के बाद, वह उस लेवल पर प्रदर्शन कर रहा है, जो मैंने देखा, मुझे उसपर बहुत गर्व है और मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस ने WWE में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले मात्र दूसरे रेसलर बनेWWE में गंगरेल और द ब्रूडऐज और क्रिश्चियन के साथ गंगरेल एटिट्यूड एरा के दौरान WWE में द ब्रूड का हिस्सा थे। WWE में उस समय गंगरेल के जबरदस्त मजाकिया किरदार को खूब पसंद किया गया। द ब्रूड WWE में सबसे बेहतरीन रेसलिंग टीमों में से एक है।Christian,Edge and Gangrel:The Brood,back in 1999. pic.twitter.com/aDdje16vf6— Rasslin' History 101 (@WrestlingIsKing) March 22, 20191999 में द ब्रूड के टूट जाने के बाद गंगरेल ने कई सिंगल्स मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि 2001 में उन्हें रिलीज कर दिया गया।यह भी पढ़ें: पॉल हेमन ने WWE SmackDown सुपरस्टार के बारे में दिया चौंकाने वाला बयानWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं