WWE फैंस का इंतजार खत्म, फेमस सुपरस्टार का हुआ डेब्यू, चैंपियन के लिए बढ़ी मुश्किलें?

Ujjaval
WWE NXT में हुआ बड़ा डेब्यू (Photo: WWE.com)
WWE NXT में हुआ बड़ा डेब्यू (Photo: WWE.com)

Giulia Makes WWE Debut: WWE NXT नो मर्सी (No Mercy 2024) में कई चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिली। इसी बीच एक बड़ा डेब्यू सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। काफी समय से जूलिया (Giulia) के WWE में आने की अफवाहें सामने आ रही थी और वो NXT के Stand & Deliver के दौरान ऑडियंस में नज़र आई थीं। अब जाकर उनका ऑफिशियल तौर पर डेब्यू देखने को मिला।

No Mercy में रॉक्सेन परेज़ ने जैडा पार्कर के खिलाफ अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप रिटेन की। मैच के बाद परेज़ अपनी जीत को सेलिब्रेट कर रही थीं, तभी लाइट बंद हुई। इसके बाद शानदार थीम सॉन्ग के साथ जूलिया ने एंट्री की और फैंस का रिएक्शन इसी बीच देखने लायक था, क्योंकि सभी इनका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

पूर्व NJPW स्टार ने रिंग में एंट्री की और रॉक्सेन परेज़ को कंफ्रंट किया। परेज़ ने टाइटल ऊपर किया और दोनों एक-दूसरे को घूर रही थीं। इसी के साथ सैगमेंट खत्म हो गया। WWE ने यहां से दोनों स्टार्स के बीच मैच के संकेत दे दिए हैं। जूलिया का आते ही ब्रांड की टॉप चैंपियन को मुख्य शो के दौरान कंफ्रंट करना काफी बड़ी चीज़ है। देखकर लग रहा है कि उन्हें आगे जाकर तगड़ा पुश मिलेगा।

WWE NXT No Mercy 2024 में Roxanne Perez ने किस तरह जीता अपना मैच?

NXT के No Mercy प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान रॉक्सेन परेज़ का सामना जैडा पार्कर से देखने को मिला। दोनों के बीच NXT विमेंस टाइटल के लिए मैच हुआ। यह मुकाबला काफी बेहतरीन रहा। पार्कर का इस मैच द्वारा काफी कद बढ़ा, क्योंकि उन्होंने पसलियों में चोट होने के बावजूद ब्रांड की टॉप चैंपियन को कड़ी टक्कर दी।

मैच के अंतिम मोमेंट में भी उनके पास कंट्रोल आ गया था लेकिन फिर वो बैरिकेड से टकरा गईं। इसके बाद रॉक्सेन ने उन्हें रिंगसाइड पर पॉप रॉक्स दिया। परेज़ और पार्कर दोनों ही 10 काउंट से पहले रिंग में आ गईं। यहां जैडा के मूव को चैंपियन ने काउंटर किया और दूसरा पॉप रॉक्स देकर पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ वो NXT विमेंस चैंपियनशिप रिटेन करने में सफल हुईं। देखना होगा कि परेज़ अब जूलिया से कैसे पार पाती हैं। उनके लिए मुश्किलें जरूर बढ़ गई हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now