WWE फैंस का इंतजार खत्म, डेब्यू पर बवाल मचाने वाले फेमस स्टार के पहले मैच का हुआ ऐलान

WWE के साथ डेब्यू करने वाली रेसलर का होगा कंपनी में पहला इन रिंग मैच (Photo: WWE.com)
WWE डेब्यू करने वाली रेसलर का होगा इन-रिंग मैच (Photo: WWE.com)

Giulia WWE In-Ring Debut Announced: WWE नो मर्सी (No Mercy 2024) में कंपनी में शामिल हुए नए सुपरस्टार का इन-रिंग डेब्यू आने वाले NXT एपिसोड में होगा। इसकी जानकारी कंपनी ने देकर फैंस को खुशी प्रदान की है। जूलिया (Guilia) ने No Mercy 2024 में तब WWE रिंग में एंट्री की थी, जब रॉक्सेन परेज़ अपनी NXT विमेंस चैंपियनशिप को जैडा पार्कर के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड और रिटेन करने में सफल रही थीं।

वह अपनी जीत की खुशी मना रही थीं कि तभी एरीना की लाइट बंद हो गई थीं। इसके बाद जूलिया को दिखाया गया था जिन्होंने रिंग में भी अपनी एंट्री की थी। उनके डेब्यू ने सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचाया था। NXT के हालिया एपिसोड में जब परेज़ इस मोमेंट की बात कर रही थीं और अपने अगले विरोधी को लेकर अपने विचार रख रहीं थीं, तो उसी समय फिर से लाइट बंद हो गई। फैंस को लगा था कि जूलिया फिर से आ गई हैं लेकिन उनकी जगह चेल्सी ग्रीन आईं थीं।

उन्होंने खुद को NXT विमेंस चैंपियनशिप का नंबर वन कंटेंडर बताया। वह ज्यादा देर तक बात नहीं कर सकीं, क्योंकि कुछ ही समय बाद जूलिया ने आकर ग्रीन को नी स्ट्राइक देकर चित किया। इसके बाद जूलिया और परेज़ के बीच स्टेयरडाउन देखने को मिला था। अब कंपनी ने घोषणा की है कि अगले हफ्ते NXT में जूलिया और चेल्सी ग्रीन के बीच में एक मैच होगा। यह WWE रिंग में पूर्व NJPW स्टार का पहला मैच होगा। इसका अर्थ है वह अब WWE में अपना इन-रिंग डेब्यू करेंगी।

WWE में आते ही जूलिया ने NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ को भेजा संदेश

जूलिया ने No Mercy 2024 में NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ के साथ हुए स्टेयरडाउन के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह चैंपियन को ही देखने आई हैं। जूलिया ने NJPW में काफी धमाल किया हुआ है। NXT Stand and Deliver 2024 में दिखाई दीं जूलिया का इरादा पक्का है कि वह विमेंस चैंपियन बनना चाहती हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में यह दोनों कैसे एक स्टोरी का हिस्सा बनकर इसे पूरा करती हैं और फैंस को वह कितना एंटरटेनिंग लगेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now