रोमन रेंस के ऊपर एक बार फिर बरसे गोल्डबर्ग, कहा- ये मैच पहले ही हो जाना चाहिए था

Enter caption

हाल ही में गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस को लेकर कई बातें की है और उऩ्हें मैच के लिए भी चुनौती दी। रोमन रेंस ने भी ट्वीट कर जवाब दिया। इस समय गोल्डबर्ग अपने WWE Untold: Goldberg's Streak" को प्रमोट कर रहे हैं। Bleacher Report के साथ हाल ही में उन्होंने अपना इंटरव्यू दिया और इस बार भी उन्होंने रोमन रेंस को लेकर बयान दिया।

यह भी पढ़ें- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस की हुई बुरी तरह बेइज्जती, WWE चैंपियन पर शैम्पेन की बोतल फोड़ी

रोमन रेंस को लेकर एक बार फिर गोल्डबर्ग का बड़ा बयान

इस इंटरव्यू में रोमन रेंस के साथ संभावित मैच को लेकर गोल्डबर्ग ने बयान दिया। गोल्डबर्ग ने कहा,

अगर रोमन रेंस के साथ मेरा मैच मेरी प्राथमिकता लिस्ट में नहीं है तो फिर मैं गोल्डबर्ग नहीं हूं। ये एक ऐसा मैच है जिसे जरूर होना चाहिए। ये मैच पहले ही हो जाना चाहिए था। काफी ज्यादा समय अब हो गया है। काश ये मैच दस साल पहले हो जाता। लेकिन आप जो चाहते हैं वो बहुत बार नहीं होता है। अभी भी मैं ये समझता हूं कि रोमन रेंस के लिए मैं काफी खतरनाक प्रतिद्वंदी हूं।

गोल्डबर्ग और रोमन रेंस का मैच इस साल रेसलमेनिया में होने वाला था लेकिन अंतिम समय में रोमन रेंस ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। रोमन रेंस की जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच का हिस्सा बने थे। रेसलमेनिया में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो साल 2020 के आखिरी समय में WWE में देखने को मिल सकती है

गोल्डबर्ग कुछ दिनों से काफी चर्चा में है क्योंकि उन्होंने WWE में वापसी कर रोमन रेंस से मैच के संकेत दे दिए है। यहीं नहीं गोल्डबर्ग ने कई तरह के आरोप भी रोमन रेंस के ऊपर लगाए थे। एक बार फिर इस बार उन्होंने इस मैच के लिए चुनौती दे दी है। वैसे अगले साल रेसलमेनिया में ये मैच होने की उम्मीदें यहां से अब बढ़ गई है। गोल्डबर्ग कह चुके हैं कि रोमन रेंस के साथ उनका काम अभी खत्म नहीं हुआ है। रेसलमेनिया 37 में रोमन रेंस के लिए बड़ा प्लान WWE ने तैयार किया है। और शायद गोल्डबर्ग के साथ ही ये प्लान बन रहा है। इसके अलावा कई रिपोर्ट्स में और भी कई सुपरस्टार्स के नाम सामने आए है।

ये भी पढ़ें: WWE TLC पीपीवी के इतिहास में हुए 5 शानदार मैच जिन्हें उतनी लोकप्रियता नहीं मिली

Quick Links