WWE Bad Blood में शॉकिंग रिटर्न के बाद Goldberg ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

WWE, Bad Blood 2024, Goldberg,
WWE Bad Blood में गोल्डबर्ग की वापसी की उम्मीद किसी को नहीं थी (Photo: WWE.com)

Goldberg Breaks Silence: गोल्डबर्ग की WWE Bad Blood में चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की इस इवेंट में रिटर्न के बाद गुंथर के साथ कंफ्रंटेशन देखने को मिली थी। अब गोल्डबर्ग ने Bad Blood में शॉकिंग रिटर्न को लेकर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है और इस प्रीमियम लाइव इवेंट में नज़र आने के कारण का खुलासा किया है। बता दें, WWE हॉल ऑफ फेमर Bad Blood में दर्शक के रूप में मौजूद थे। इसके बाद गुंथर उनपर तंज कसते हुए दिखाई दिए थे।

इससे गोल्डबर्ग का गुस्सा फूट पड़ा था और वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन पर हमला करना चाहते थे। हालांकि, ऑफिशियल्स ने बीच में आकर दिग्गज को गुंथर के पास जाने ही नहीं दिया था। हॉल ऑफ फेमर हाल ही में CarCast पॉडकास्ट पर नज़र आए। इस दौरान उन्होंने Bad Blood में अपनी वापसी को लेकर चुप्पी तोड़ी और बताया कि वो इस प्रीमियम लाइव इवेंट में नज़र आने के लिए क्यों तैयार हुए थे। गोल्डबर्ग ने कहा,

"मैं किसी काम से अटलांटा में मौजूद था। मैं वहां एक नया टीवी शो फिल्म कर रहा था। WWE ने मुझे निमंत्रण दिया और हमने इसका अनुभव लेने का फैसला किया। मुझे पता होना चाहिए था कि अटलांटा में कोई मुझसे पंगा लेने की कोशिश कर सकता है। हम अच्छा समय बिता रहे थे और तब गोल्डबर्ग आ गए। मैं बात बिगाड़ना नहीं चाहता था।"

उन्होंने आगे कहा,

"प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरूआत अच्छी हुई लेकिन इसके बाद उनके एक चैंपियन ने मेरी बेइज्जती की। मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि हम कहां थे। मैं भी यह कर सकता था। अटलांटा मेरे लिए होमटाउन जैसा था। मैं मरा नहीं हूं। जब तक मैं सांस ले रहा हूं, मेरे बारे में बात मत करें, खास मेरे परिवार के बारे में। बस इतना ही कहना चाहता हूं।"

गोल्डबर्ग ने WWE में साल 2022 से ही कोई मैच नहीं लड़ा है

गोल्डबर्ग ने WWE में अपना आखिरी मैच रोमन रेंस के खिलाफ लड़ा था। यह मुकाबला साल 2022 में सऊदी अरब में हुए Elimination Chamber इवेंट में देखने को मिला था। इस मुकाबले में रोमन ने दिग्गज को सबमिशन में जकड़कर हराया था। अब यह देखना रोचक होगा कि गोल्डबर्ग को गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलता है या नहीं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications