Legends Came Out Retirement Became World Champion: WWE सुपरस्टार्स हमेशा ही अपने शरीर को जोखिम में डालकर फैंस का भरपूर मनोरंजन करने का प्रयास करते हैं। इसी बीच कई बार वो चोटिल हो जाते हैं और महीनों के ब्रेक के बाद दोबारा वापसी करते हैं। हालांकि, कुछ की चोट इतनी गंभीर होती है कि उन्हें मजबूरन रिटायरमेंट लेना पड़ता है। इसी बीच कुछ रेसलर्स अपनी मर्जी से करियर का अंत करने का मन बनाते हैं। WWE इतिहास में कई सारे रेसलर्स रहे हैं, जिन्होंने रिटायरमेंट से बाहर आकर मैच लड़ा। इसी बीच कुछ ही स्टार्स हैं, जो इसी बीच वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल हुए। इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गज के बारे में बात करेंगे, जो रिटायरमेंट से बाहर आकर WWE में वर्ल्ड चैंपियन बने।
3- डेनियल ब्रायन ने रिटायरमेंट से बाहर आकर WWE चैंपियनशिप जीती थी
डेनियल ब्रायन को रेसलिंग इतिहास के सबसे महान टेक्निकल रेसलर्स में गिना जा सकता है। हालांकि, चोट के कारण उनके रेसलिंग करियर के कुछ साल खराब हो गए। डेनियल 2015 में ज्यादातर समय एक्शन से दूर रहे और फिर फरवरी 2016 में वो रिटायर हो गए। उन्होंने इसके बाद SmackDown के जनरल मैनेजर के रूप में काम किया। 2018 में डेनियल को लड़ने के लिए क्लियर कर दिया गया।
WrestleMania 34 द्वारा ब्रायन की रिंग में वापसी हुई और इसके बाद से वो लगातार एक्शन में नज़र आ रहे हैं। काफी लंबे इंतजार के बाद डेनियल ने 13 नवंबर 2018 को एजे स्टाइल्स को हराया और इतिहास रचते हुए WWE चैंपियन बन गए। ब्रायन ने हील के तौर पर काम करते हुए टाइटल को 145 दिनों तक होल्ड किया और WrestleMania 35 में इसे कोफी किंग्सटन के खिलाफ हार गए। आपको बता दें कि डेनियलसन इस समय AEW का हिस्सा हैं और वहां के वर्ल्ड चैंपियन हैं।
2- WWE दिग्गज शॉन माइकल्स रिटायरमेंट से बाहर आकर एक बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे
शॉन माइकल्स का WWE करियर ऐतिहासिक रहा है और उन्हें जबरदस्त सफलता मिली। माइकल्स 90 के दशक में खुद को टॉप पर लाने में सफल रहे। हालांकि, 1998 में उन्हें कमर में गंभीर चोट के कारण रिटायर होना पड़ा। इसी वजह से माइकल्स 4 साल तक WWE रिंग में नज़र नहीं आए। हालांकि, 2002 में वो रिटायरमेंट से बाहर आए और उन्होंने आते ही बवाल मचाया।
शॉन माइकल्स ने Survivor Series 2002 में हुए Elimination Chamber मैच में हिस्सा लिया। इसमें ट्रिपल एच ने बतौर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन कदम रखा। मैच में माइकल्स और ट्रिपल एच के अलावा बुकर टी, केन, क्रिस जैरिको और रॉब वैन डैम भी थे। यहां माइकल्स ने जीत दर्ज की और इसी के साथ वो WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। उनका यह रन सिर्फ 28 दिनों में खत्म हो गया। Armageddon 2002 में ट्रिपल एच ने उन्हें हराकर दोबारा टाइटल हासिल कर लिया।
1- WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने रिटायरमेंट से बाहर आकर दो बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती
गोल्डबर्ग ने 2004 में WrestleMania में ब्रॉक लैसनर का सामना किया था। इस मैच में गोल्डबर्ग को जीत मिली और फिर उन्होंने WWE को अलविदा कह दिया। वो प्रोफेशनल रेसलिंग से रिटायर हो गए। 2016 में दिग्गज ने रिटायरमेंट से बाहर आकर दोबारा रिंग में वापसी की। इसके बाद दिग्गज ने कई बड़े रेसलर्स से रिंग में मैच लड़ा और प्रभावित किया। गोल्डबर्ग इसी बीच दो बार वर्ल्ड चैंपियन भी बनने में सफल हुए।
गोल्डबर्ग ने Fastlane 2017 में केविन ओवेंस को सिर्फ 22 सेकेंड में हराया और नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। सालों बाद वो वर्ल्ड टाइटल जीतने में सफल हुए। इसके अलावा गोल्डबर्ग ने Super ShowDown 2020 में द फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। आपको बता दें कि गोल्डबर्ग के यह दोनों ही टाइटल रन एक महीने से भी छोटे रहे।