बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley') ने द मिज को रॉ(Raw) में हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली हैं। WWE के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट पर गोल्डबर्ग(Goldberg) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। WWE ने बॉबी लैश्ले के सम्मान में ये पोस्ट किया था और गोल्डबर्ग ने तुंरत इस पर कमेंट किया। बॉबी लैश्ले ने अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की है। यह भी पढ़ें: 5 मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते उनके माता-पिता भी रेसलर रहे हैंगोल्डबर्ग ने WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को दी बधाईप्रो रेसलिंग में इस समय बॉबी लैश्ले का नाम सभी की जुबान पर हैं क्योंकि बहुत ही खतरनाक अंदाज में उन्होंने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। द मिज बिल्कुल भी लैश्ले को टक्कर नहीं दे पाए और एकदम चित्त वो मैच के दौरान हो गए थे। सोशल मीडिया पर कई दिग्गजों ने इसके बाद लैश्ले की तारीफ की और उन्हें बधाई दी। ये भी पढ़ें:- सिर्फ 8 दिन में WWE को Raw में मिला नया चैंपियन, 16 साल बाद चैंपियनशिप जीतकर दिग्गज ने रचा इतिहासWWE ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला हैं जिसमें अफ्रीकन-अमेरिकन WWE चैंपियन द रॉक, कोफी किंग्सटन और बॉबी लैश्ले नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग ने कमेंट किया और बॉबी लैश्ले को इस जीत पर बधाई दी है।ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंद View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)गोल्डबर्ग ने दी अपनी प्रतिक्रियाRoyal Rumble में इस साल गोल्डबर्ग का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ था। ड्रू मैकइंटायर ने गोल्डबर्ग के खिलाफ बड़ी जीत हासिल कर अपना टाइटल डिफेंड किया था। इसके बाद WWE टीवी पर अभी तक गोल्डबर्ग नजर नहीं आए है। इसके कुछ महीने बाद ड्रू मैकइंटायर के ऊपर हाल ही में द मिज ने अपना मनी इऩ द बैंक ब्रीफकेस कैश इन किया था और WWE चैंपियनशिप हासिल कर ली थी।चैंबर मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर के ऊपर बॉबी लैश्ले ने खतरनाक अटैक किया था और इसका फायदा ही मिज ने उठाया था। इसके बाद हुए Raw के एपिसोड में द मिज को बॉबी लैश्ले ने चैलेंज कर दिया था और फिर इन दोनों के बीच मैच तय किया गया था। इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले ने द मिज को आसानी से हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।