Goldberg Royal Rumble 2025 Status: WWE में गोल्डबर्ग (Goldberg) का बहुत बड़ा नाम है। उन्होंने अपने एक्शन से आजतक खूब वाहवाही लूटी है। बड़ी बात ये है कि WWE रिंग उनकी बहुत जल्द वापसी होने वाली है। कुछ समय पहले उन्होंने ऐलान किया था कि वो WWE में अगले साल अपना रिटायरमेंट मैच लड़ेंगे। फैंस अब उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हॉल ऑफ फेमर के बेटे गेज ने अब Royal Rumble 2025 में दिग्गज के शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने पिता की तारीफ में खूब कसीदे गढ़े हैं।
Sportskeeda Wrestling के सीनियर एडिटर बिल एप्टर ने इस बार गेज के साथ बातचीत की। उन्होंने गेज से पूछा कि क्या उनके पिता अगले साल Royal Rumble में शामिल हो सकते हैं। गेज को इसकी कोई ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन उन्हें लगता है कि गोल्डबर्ग चुनौती के लिए तैयार होंगे। गेज के अनुसार,
मुझे लगता है कि वो आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में मेरे पिता शामिल हो सकते हैं। वो रियल में सामने आ सकते हैं। उन्होंने अभी तक मुझे इस बारे में बताया नहीं है लेकिन कौन जानता है? वो किसी भी चीज़ के लिए तैयार होंगे। वो किसी भी लड़ने के लिए तैयार होंगी और चुनौती से पीछे नहीं हटेंगे। अगर WWE द्वारा अगले साल Royal Rumble में उन्हें आने को लेकर कहा जाता है तो वो इसके लिए तैयार रहेंगे।
WWE Bad Blood में अंतिम बार दिखाई दिए थे गोल्डबर्ग
अक्टूबर, 2024 में Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन हुआ था। वहां पर ट्रिपल एच के एक सैगमेंट में मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने दखलअंदाजी की थी। गुंथर ने फैंस के बीच बैठे गोल्डबर्ग के ऊपर जमकर निशाना साधा। मामला इतना आगे बढ़ गया कि हॉल ऑफ फेमर रिंग में आने के लिए तैयार हो गए थे। सही मौके पर ट्रिपल एच और ऑफिशियल्स ने मामले को संभाला। ऐसा नहीं हुआ होता तो फिर तगड़ा ब्रॉल हो सकता था। खैर सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि WWE में गोल्डबर्ग का अंतिम प्रतिद्वंदी कौन होगा। अभी तक तो सभी गुंथर का ही नाम ले रहे हैं लेकिन WWE के असली प्लान के बारे में कोई नहीं जानता।