WWE हॉल ऑफ फेमर और दो बार के यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग द बंप शो का हिस्सा बने। यहां पर WWE Untold: Goldberg's Streak को प्रमोट करने आए थे। इस शो में गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस के साथ अधूरे बिजनेस की बात कहकर तहलका मचा दिया है। रोमन रेंस इस समय यूनिवर्सल चैंपियन हैं। रोमन रेंस की यहां पर गोल्डबर्ग ने जमकर बेइज्जती की। ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: WWE चैंपियन को मिला बड़ा 'धोखा', मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवालरोमन रेंस को लेकर गोल्डबर्ग ने दिया बयानगोल्डबर्ग ने रोमन रेंस पर उनके स्पीयर मूव को चुराने का आरोप लगाया। साथ ही साथ उनके परफॉर्म पर भी ऊँगली उठाई।इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन को खतरनाक धमकी दी। गोल्डबर्ग ने कहा, रेसलमेनिया में वो मेरे से लड़ने से पीछे हट गए। उन्होंने मेरा मूव चुराया है। भगवान जाने ये कितना पहले हुआ है। अपने लेवल पर बस वो काम कर रहे हैं। एक बात ईमानदारी से बता दूं मैं ही स्पीयर को सबसे अच्छे से डिलीवर कर सकता हूं। अब ये बात उन्हें नहीं पता है लेकिन जब उन्हें ये मूव पड़ेगा तो खुद समझ आ जाएगा। तो रोमन मैं तुम्हारे लिए पूरी तरह तैयार हूं। मैं पुराना हो गया हूं लेकिन अभी भी मैं गोल्डबर्ग हूं। अब अगले मेरे लिए तुम ही हो।इस साल सुपर शोडाउन के लिए गोल्डबर्ग ने वापसी की थी और द फीन्ड को चैलेंज किया था। इसके बाद वो द फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन भी बन गए थे। रेसलमेनिया के लिए फिर रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच तय हुआ। लेकिन शो से पहले रोमन रेंस ने रेसलमेनिया से अपना नाम वापस ले लिया था। रोमन रेंस की जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। "WHO'S NEXT? @WWERomanReigns is NEXT!"Did we just get some BREAKING NEWS on #WWETheBump?!@HeymanHustle pic.twitter.com/XO6VFQkZnH— WWE (@WWE) December 9, 2020गोल्डबर्ग ने इस बार कड़े शब्दों का इस्तेमाल रोमन रेंस के लिए किया है। अब क्या फिर से इन दोनों की भिड़ंत देखने को मिलेगी। क्योंकि एक बार ये नहीं हो पाया है। सब कुछ सही रहता तो इस बार रेसलमेनिया में ये ड्रीम मैच हो जाता। लेकिन अब फैंस की उम्मीदें फिर से बढ़ गई है क्योंकि रोमन रेंस को गोल्डबर्ग ने ललकार दिया है। रोमन रेंस भी इसे लेकर जवाब जरूर देंगे। इसका मतलब साफ है कि आगे आने वाले समय में अब इन दोनों का ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है। ये भी पढ़ें:- NXT TakeOver WarGames रिजल्ट्स: WWE को मिला नया चैंपियन, सैथ रॉलिंस के पुराने साथी ने की चौंकाने वाली वापसी