Goldberg In-Ring Return Big Update: गोल्डबर्ग (Goldberg) ने WWE Bad Blood 2024 में वापसी के बाद मैच लड़ने के संकेत दिए थे। अब उनके 2025 में इन-रिंग रिटर्न को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दिग्गज की Bad Blood में वापसी के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) के साथ दुश्मनी की शुरूआत होती हुई देखने को मिली थी। इस दौरान गोल्डबर्ग ने रिंग जनरल को अपना अगला शिकार बताया था। इस वजह से इम्पीरियम लीडर को सावधान रहने की जरूरत है।
बता दें, Backstage Pass पर Live Q&A के हालिया एडीशन के दौरान दिग्गज के इन-रिंग रिटर्न को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि गोल्डबर्ग को 2025 में विदाई दी जाएगी। यही नहीं, यह भी बताया गया कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को वापसी के बाद Royal Rumble जैसे मुकाबले जीतने के लिए बुक नहीं किया जाएगा। इसके अलावा रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि गोल्डबर्ग को रिटर्न के बाद टाइटल प्रोग्राम में शामिल नहीं किया जाएगा। इस रिपोर्ट में बताया गया,
"गोल्डबर्ग 2025 में एक या शायद दो मैच लड़ने वाले हैं। मैं यह कह सकता हूं कि वो टाइटल नहीं जीतने वाले हैं, वो Royal Rumble मैच नहीं जीतने वाले हैं। उन्हें Elimination Chamber मैच जीतने के लिए भी नहीं बुक किया जाएगा। वो टाइटल प्रोग्राम के लिए वापस नहीं आने वाले हैं। उनकी वापसी का मुख्य मकसद उन्हें विदाई देना होगा। उन्हें रिटर्न के बाद अच्छे स्पॉट में डाला जा सकता है जहां उन्हें कुछ मैचों में जीत के लिए बुक किया जा सकता है।"
गोल्डबर्ग ने WWE में अपना आखिरी मैच कब और किसके खिलाफ लड़ा था?
गोल्डबर्ग को WWE में अपना आखिरी मैच लड़े करीब 3 साल हो चुके हैं। उन्हें सऊदी अरब में हुए Elimination Chamber 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला था। इस मुकाबले में रोमन ने गोल्डबर्ग को अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया था और दिग्गज खुद को आजाद करने में नाकाम रहने के बाद बेहोश हो गए थे। इस वजह से रेफरी ने मुकाबले का अंत करते हुए रेंस को विजेता घोषित कर दिया था।