Goldberg Retirement Big Reveal: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) ने हाल ही में अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा ऐलान किया था। अब उनसे जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें, पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन साल 2025 में आखिरी मैच लड़कर अपने रेसलिंग करियर को अलविदा कह देंगे। गोल्डबर्ग ने Crown Jewel 2024 से कुछ घंटे पहले ऐलान किया कि उन्होंने 2025 में अपने रिटायरमेंट मैच को लेकर WWE एक्जीक्यूटिव से बात की है। इसके बाद WWE ने भी सोशल मीडिया के जरिए अगले साल हॉल ऑफ फेमर के रिटायरमेंट लेने के खबर की पुष्टि कर दी।
इसके बाद से ही फैंस गोल्डबर्ग के आखिरी प्रतिद्वंदी को लेकर अटकलें लगाने लगे। देखा जाए तो पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की Bad Blood में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के साथ जुबानी जंग देखने को मिली थी। यही नहीं, दिग्गज ने रिंग जनरल को अपना अगला शिकार भी बताया था। हालांकि, डेव मैल्टज़र ने हाल ही में F4WOnline पर चौंकाने वाला खुलासा किया कि WWE अभी तक गोल्डबर्ग vs गुंथर मैच को लेकर किसी नतीजे पर पहुंच नहीं पाई है। मैल्टज़र ने यह भी दावा किया कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का मैच Royal Rumble 2025 में नहीं देखने को मिलेगा। डेव मैल्टज़र ने कहा,
"अभी तक गोल्डबर्ग vs गुंथर मैच की तारीख फाइनल नहीं की जा सकी है। हालांकि, हमें यह बताया गया कि यह ड्रीम मुकाबला Royal Rumble 2025 में देखने को नहीं मिलने वाला है।"
मैट मॉर्गन ने WWE दिग्गज गोल्डबर्ग vs गुंथर के संभावित मैच को लेकर की बड़ी मांग
मैट मॉर्गन ने हाल ही में Gigantic Pop पॉडकास्ट पर इस चीज की चर्चा की कि WWE को गोल्डबर्ग का गुंथर के खिलाफ रिटायरमेंट मैच किस तरह बुक करना चाहिए। मॉर्गन का मानना है कि रिंग जनरल को दिग्गज को 10 सेकेंड में हरा देना चाहिए। मैट ने इस ड्रीम मुकाबले के बारे में बात करते हुए कहा,
"गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन होने के बावजूद गोल्डबर्ग को 10 सेकेंड में हराने की जरूरत है। यह कांटे का मुकाबला नहीं होना चाहिए। मैं गोल्डबर्ग की इज्जत करता हूं। उनका करियर शानदार रहा है, उनके नाम इतिहास की महानतम स्ट्रीक में से एक थी। हम सभी उनके फैन है। मैं उस वक्त कॉलेज में था। वो एक वक्त सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक थे। हालांकि, हम सभी बूढ़े होते हैं। ऐसा ही होता है। गुंथर को उन्हें आसानी से हरा देना चाहिए।"