WWE Payback 2023 में Roman Reigns के भाई द्वारा हुए हमले को लेकर फेमस Superstar ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE Payback 2023 में जे उसो की वापसी हुई
WWE Payback 2023 में जे उसो की वापसी हुई

Grayson Waller & Roman Reigns: WWE पेबैक (Payback 2023) में ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) इफेक्ट शो का खास संस्करण देखने को मिला। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इस शो में गेस्ट के रूप में नज़र आए थे। इसी बीच जे उसो (Jey Uso) ने वापसी की और बाद में उन्होंने वॉलर पर हमला भी किया। अब वॉलर ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई द्वारा हुए अटैक पर चुप्पी तोड़ी है।

Payback 2023 के बाद ग्रेसन वॉलर का खास इंटरव्यू देखने को मिला। WWE ने इसे अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया। वॉलर ने यहां जे उसो द्वारा हुए हमले पर बात की। वॉलर ने कहा कि उनके शो पर दो बड़े स्टार्स नज़र आए हैं और इससे उनके शो का कद बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो की क्लिप्स वायरल होने वाली हैं। उन्होंने बताया,

"आपको लगता है कि यह मजाक है? कई सारे लोग अभी जो हुआ, उसे लेकर हंस रहे हैं लेकिन मेरे शो पर इस इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े स्टार्स मौजूद थे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या हुआ, लेकिन यह क्लिप जल्द ही वायरल होने वाली है। यह ग्रेसन वॉलर के लिए काफी अच्छा दिन था और मुझे लगता है कि यही ग्रेसन वॉलर इफेक्ट भी है। मुझे मैसेज करने बंद करो, मैं इन चीज़ों से बाहर आ गया हूं।"

आप नीचे उनका इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE Payback 2023 में Roman Reigns के भाई Jey Uso का किस तरह से रिटर्न हुआ?

WWE ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि ग्रेसन वॉलर अपने खास टॉक शो का आयोजन Payback 2023 में करेंगे। यहां कोडी रोड्स स्पेशल गेस्ट के तौर पर नज़र आए। वॉलर ने कोडी रोड्स पर निशाना साधा। इसी बीच रोड्स ने ऐलान किया कि Raw में जे उसो नए मेंबर के तौर पर शामिल होने वाले हैं।

जे उसो का चौंकाने वाला रिटर्न देखने को मिला। वॉलर ने जे उसो पर भी निशाना साधने का प्रयास किया और इसी चीज़ को देखते हुए समोअन स्टार ने पूर्व NXT रेसलर पर सुपरकिक लगा दी। जे उसो ने कुछ हफ्तों पहले ही ब्लडलाइन, SmackDown और WWE छोड़ने का फैसला लिया था। अब उन्होंने संभावित तौर पर Raw में आकर सिंगल्स स्टार के रूप में नई शुरुआत करने का फैसला किया है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now