WWE SmackDown में Hall of Famer की टीम को हराकर फेमस Superstar को मिली पहली जीत, मचाया जबरदस्त बवाल

Ujjaval
WWE SmackDown में ग्रेसन वॉलर को पहली जीत मिली
WWE SmackDown में ग्रेसन वॉलर को पहली जीत मिली

Grayson Waller: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) के लिए काफी ज्यादा खास रहा और वो इसे याद रखना चाहेंगे। आपको बता दें कि वॉलर को इस शो द्वारा अपने मेन रोस्टर करियर की पहली जीत मिली है। दरअसल, उन्होंने एक टैग टीम मैच में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के साथ मिलकर जीत दर्ज की।

पिछले हफ्ते ग्रेसन वॉलर इफ्केट शो के आयोजन के बाद सैंटोस इस्कोबार और रे मिस्टीरियो vs ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी टैग टीम मैच तय हो गया था। SmackDown के हालिया एपिसोड में दोनों ही टीमों के बीच मैच काफी तगड़ा रहा। दोनों ही टीमों ने अच्छे मूव्स का इस्तेमाल करके इसे खास बनाया।

रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार इस मुकाबले में जीत के लिए फेवरेट नज़र आ रहे थे। हालांकि, चीज़ें अंतिम मोमेंट्स में बदल गई। ऑस्टिन थ्योरी ने रे मिस्टीरियो पर स्पीयर लगाना चाहा। सैंटोस इस्कोबार ने Hall of Famer को बचाया और खुद स्पीयर का शिकार हो गए। रे मिस्टीरियो और ऑस्टिन थ्योरी लड़ते-लड़ते रिंग के बाहर चले गए।

घायल सैंटोस ने जैसे ही रिकवर किया, ग्रेसन वॉलर ने रिंग के बाहर से दौड़ते हुए आकर अपना फिनिशर रोलिंग स्टनर लगाया। उन्होंने पिन किया और बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ रे मिस्टीरियो और सैंटोस को बड़ी हार मिली। दूसरी ओर ग्रेसन वॉलर ने डेब्यू करने के महीनों बाद आखिर मेन रोस्टर पर अपनी पहली जीत हासिल की।

ग्रेसन वॉलर ने SmackDown में आने के बाद ऐज, जे उसो और रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गजों के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ा है। हालांकि, वॉलर को इन मैचों में हार मिली। वॉलर को फैटल 4 वे मैच और SummerSlam 2023 में बैटल रॉयल मुकाबले में भी हार मिली थी। देखा जाए तो मेन रोस्टर डेब्यू के बाद आखिर उन्हें पहली जीत मिली है और यह उनके फैंस के लिए खुशखबरी है।

WWE Payback 2023 में Grayson Waller निभाएंगे अहम किरदार

Payback 2023 में ग्रेसन वॉलर के टॉक शो का आयोजन देखने को मिलेगा। वो ग्रेसन वॉलर इफ्केट शो को होस्ट करेंगे और इसमें कोडी रोड्स स्पेशल गेस्ट के रूप में नज़र आएंगे। वो यहां रोड्स से तीखे सवाल कर सकते हैं और यहां से उनकी संभावित तौर पर कहानी भी शुरू हो सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment