Big WWE World Title Match Announced: WWE Raw के हालिया एपिसोड में एक चौंकाने वाला सैगमेंट देखने को मिला। जे उसो (Jey Uso) ने रिंग में एंट्री की और अपने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के बारे में बात की। इसी बीच उन्होंने दावा किया कि वो Saturday Night's Main Event में लोगन पॉल को हराकर टाइटल रिटेन रखेंगे। सैगमेंट के बीच उनके पूर्व विरोधी गुंथर (Gunther) का दखल देखने को मिला।
WrestleMania 41 में जे उसो ने गुंथर को हराकर ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। गुंथर इसके बाद पैट मैकेफी के साथ दुश्मनी का हिस्सा बन गए थे। इसी वजह से उन्हें अपने रीमैच के बारे में बात करने का चांस नहीं मिल पाया। Raw में आखिर गुंथर ने जे से मुलाकात की। उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए दोबारा चैलेंज करने के बारे में बात की।
गुंथर ने बताया कि उन्होंने एडम पीयर्स से बात की है और एक बड़ा मैच बुक हो गया है। उन्होंने कहा कि 9 जून 2025 को होने वाले Raw के एपिसोड में उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा। Saturday Night's Main Event में लोगन और जे के बीच मुकाबले में जिसकी जीत होगी, वो इस टाइटल को रिंग जनरल के खिलाफ दांव पर लगाने वाला है। गुंथर ने जे की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
WWE Raw में जे उसो पर ब्रॉन ब्रेकर ने किया अटैक
WWE Raw के एपिसोड में जे उसो लगातार चर्चा का विषय रहे। उन्होंने शो की शुरुआत में सैमी ज़ेन और सीएम पंक को सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर के हमले से बचाया। इसी वजह से बाद में सैथ रॉलिंस के कहने पर ब्रॉन ब्रेकर ने बड़ा कदम उठाया। उन्होंने बैकस्टेज जे उसो पर अटैक कर दिया। बाद में सैमी ज़ेन, सीएम पंक और ऑफिशियल्स ने आकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को चेक किया।
जे उसो और ब्रॉन ब्रेकर के बीच सिंगल्स मैच ऑफिशियल कर दिया गया है। अगले Raw के एपिसोड में दोनों ही रेसलर्स आमने-सामने होंगे। इसी बीच जे खुद पर हुए हमले का बदला लेने की कोशिश करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस मैच में लोगन पॉल, सैथ रॉलिंस, सैमी ज़ेन और सीएम पंक का दखल भी देखने को मिल सकता है।