Gunther Expressed Disappointment: WWE WrestleMania 41 धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है। वहां पर गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो (Jey Uso) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हाल ही में जे ने मेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर द रिंग जनरल को अपना प्रतिद्वंदी चुना। वैसे मेगा इवेंट में इस मुकाबले की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। गुंथर और जे के बीच पहले भी मुकाबले हो चुके हैं। हर बार चैंपियन को ही विजय प्राप्त हुई है। गुंथर ने इस बार रोमन रेंस के भाई के खिलाफ बड़ा बयान देकर उन्हें आईना दिखाया है।
गुंथर के लिए जे उसो का सामना करना कहीं ना कहीं डिमोशन है। अगर उन्हें कोई नया और तगड़ा प्रतिद्वंदी मिलता तो मजा आता। इससे उनका चैंपियनशिप रन और ज्यादा मजबूत होता। इन दोनों के बीच मेनिया में मैच कराने का WWE का प्लान बहुत कम लोगों को समझ आया होगा। अपने 15 साल के करियर में जे ने कभी भी वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल नहीं की है। इस बार क्या पता वो बड़ा कारनामा कर दें।
Daily Mail UK को हाल ही में गुंथर ने अपना इंटरव्यू दिया। गुंथर ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि WrestleMania के बड़े मंच में WWE ने जे उसो को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देकर गलत फैसला लिया। उन्होंने कहा,
मुझे WrestleMania में जे उसो से रेसलिंग करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं किसी एक इंसान की खोज कर रहा था जो रोस्टर में बचे आखिरी कुछ लोगों में से एक हो। शायद मैं कहूंगा कि वो मुझसे एक कदम आगे हो। उनमें से एक के साथ वहां पर रहना मेरे लिए अच्छा रहता।
उन्होंने आगे कहा,
मुझे लगता है कि रॉयल रंबल मैच में सुपरस्टार्स की कतार थी। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। जे उसो को भी इस वजह से जीत मिली क्योंकि वो फैंस के बीच इस समय लोकप्रिय हैं। लोग उन्हें सफल होते हुए देखना चाहते हैं।
क्या WWE WrestleMania 41 में गुंथर की होगी हार?
WrestleMania 41 में अब सभी जे उसो को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। गुंथर का टाइटल रन इस बार खत्म हो सकता है। वैसे द रिंग जनरल को हराना जे के लिए आसान काम नहीं होगा। उसो को अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी। WWE द्वारा इस बार जे को बड़ा मौका दिया जा सकता है।