WWE में Brock Lesnar और Roman Reigns के खिलाफ संभावित मैच को लेकर मौजूदा चैंपियन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, खुद को बताया तैयार

Ujjaval
WWE दिग्गजों के खिलाफ मैच को लेकर गुंथर का बड़ा बयान
WWE दिग्गजों के खिलाफ मैच को लेकर गुंथर का बड़ा बयान

Gunther: WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) ने हाल ही में भारत में आकर मैच लड़ा था। वो Superstar Spectacle में शैंकी (Shanky) के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन रखने में सफल रहे। अब उन्होंने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ संभावित मैच और अपने टाइटल रन पर बड़ा बयान दिया है।

WWE Superstar Spectacle के दौरान Sportskeeda Hindi से बातचीत करते हुए मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन से ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने पर सवाल किया गया। उन्होंने खुद को तैयार बताया। द बीस्ट के खिलाफ संभावित मैच पर गुंथर ने कहा,

"एक समय पर आकर अगर मौका मिलेगा, तो मैं जरूर ही उनके खिलाफ रिंग में आने के लिए तैयार रहूंगा। देखते हैं कि कौन ज्यादा बेहतर है।"

रोमन रेंस के खिलाफ मैच के सवाल पर गुंथर ने बताया,

"मैं अभी अपने टाइटल को नहीं हारने वाला हूं। रोमन रेंस अपना काम कर रहे हैं और हमारा रास्ता अभी अलग है। हालांकि, यह देखना रोचक रहेगा कि जब मौका मिलेगा, तो क्या होगा।"

Gunther ने ऐतिहासिक इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल रन को लेकर दिया बड़ा बयान

गुंथर ने Sportskeeda Hindi से इसी बातचीत के दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के तौर पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने पर भी बयान दिया। आपको बता दें कि गुंथर अब हॉन्की टॉन्क मैन के 454 दिनों के आईसी चैंपियनशिप रन को तोड़कर इतिहास रच चुके हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर गुंथर ने कहा,

"यह काफी शानदार उपलब्धि है। दूसरी ओर चीज़ें अभी सिर्फ शुरू हुई हैं। मेरे कहने का मतलब है कि मैं इस रन का इस्तेमाल करके यहां खुद की जगह पक्की करूंगा और इसके जरिए मैं आगे की ओर बढूंगा।"

गुंथर ने अपने टाइटल रन के दौरान कई रेसलर्स का सामना किया है। उन्होंने यहां अपने कुछ पसंदीदा रेसलर्स के नाम का खुलासा किया। साथ ही उन्होंने अगले के प्लान्स पर भी बात की। गुंथर ने कहा,

"मेरा पसंदीदा मैच चैड गेबल के खिलाफ रहा। मैं इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डिजर्विंग नंबर 1 कंटेंडर का सामना करना चाहता हूं। मैं अपना काम करने के लिए यह कर रहा हूं। अगला चैलेंजर कौन होगा, अभी मुझे इस बारे में पता नहीं है। हम Raw में देखेंगे, आगे क्या होता है।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now