Gunther vs Damian Priest Match Announced: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में गुंथर (Gunther) इस समय अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने खुद को अब खतरनाक हील के तौर पर स्थापित कर लिया है। एक वर्कहॉर्स टाइटल होल्डर वो बन गए हैं। WWE ने भी मेन रोस्टर में उन्हें अच्छा पुश दिया और शानदार बुकिंग की, जिसका फायदा समय-समय पर द रिंग जनरल ने उठाया। खैर मौजूदा चैंपियन ने अब एक ब्लॉकबस्टर ऐलान अपने फैंस के लिए किया है। उनका एक बार फिर डेमियन प्रीस्ट के साथ मैच होने वाला है।
पिछले हफ्ते Saturday Night’s Main Event 2024 में गुंथर ने अपनी चैंपियनशिप डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड की थी। मैच काफी शानदार रहा था। गुंथर का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला था। अंत में उन्होंने अपना टाइटल भी जबरदस्त अंदाज में रिटेन किया। बैलर और डेमियन की राइवलरी भी लंबे समय से चल रही है। दोनों सुपरस्टार्स ने मुकाबले में तगड़ा एक्शन दिखाया था।
गुंथर और डेमियन प्रीस्ट की राइवलरी भी कई महीनों से चल रही है। ये दोनों स्टार्स अब लाइव इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़कर अपनी फ्यूड को जारी रखने के लिए तैयार हैं। द रिंग जनरल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बताया कि वो स्टील केज मैच में अपने कट्टर प्रतिद्वंदी प्रीस्ट का सामना करेंगे। 26 दिसंबर, 2024 को मैडीसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले लाइव इवेंट में दोनों की टक्कर होगी।
WWE SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट को मिली थी हार
WWE SummerSlam 2024 में गुंथर और डेमियन प्रीस्ट के बीच सबसे पहले मैच हुआ था। प्रीस्ट ने वहां पर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गुंथर के खिलाफ डिफेंड की थी। फिन बैलर ने डेमियन को मैच के दौरान धोखा दिया था। इसका फायदा उठाकर द रिंग जनरल ने जीत हासिल कर टाइटल अपने नाम कर लिया था। पिछले महीने Survivor Series इवेंट में गुंथर ने अपनी चैंपियनशिप प्रीस्ट के खिलाफ डिफेंड की थी। दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ। मुकाबले में एक बार फिर बैलर की दखलअंदाजी देखने को मिली। इस वजह से डेमियन को हार का सामना करना पड़ा। खैर दोनों स्टार्स के बीच अब मैडीसन स्क्वायर गार्डन में भी अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा। गुंथर को इस बार कड़ी चुनौती मिल सकती है। हो सकता है कि साल 2024 खत्म होने से पहले फैंस को नया चैंपियन मिल जाए।