'महान'-WWE Saturday Night's Main Event में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच से खुश हुए फैंस, प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

WWE
WWE Saturday Night's Main Event में हुआ अच्छा मैच (Photo: WWE.com)

World Heavyweight Championship Match Fans Reaction: WWE Saturday Night's Main Event में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। गुंथर (Gunther) ने अपने टाइटल को फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ डिफेंड किया। तीनों स्टार्स ने WWE यूनिवर्स को अच्छा मैच दिया और तगड़े मूव्स लगाए। द रिंग जनरल ने अपनी ताकत से बैलर और प्रीस्ट की हालत खराब की। डेमियन और गुंथर के बीच एक बार फिर अच्छी जंग देखने को मिली। अंत में गुंथर ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को पावरबॉम्ब लगाते हुए पिन किया और अपनी चैंपियनशिप रिटेन की। उनके प्रदर्शन को देखकर सभी ने उनकी सराहना की। इस आर्टिकल में हम मुकाबले को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

WWE Saturday Night's Main Event में हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए शानदार मैच हुआ। गुंथर ने फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को हराकर टाइटल रिटेन किया।)

(गुंथर का एक और सराहनीय प्रदर्शन। डेमियन प्रीस्ट को स्टील स्टेप्स पर दिया गया पावरबॉम्ब जबरदस्त था। शानदार मैच।)

(ये बहुत ही बढ़िया मैच था। मैं एक समय उम्मीद कर रहा था कि फिन बैलर जीतेंगे। फिर डेमियन प्रीस्ट के बारे में लगा। अंत में गुंथर ने टाइटल रिटेन कर लिया। अच्छा मैच।)

(गुंथर ने फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को हराया। जबरदस्त मैच। तीनों का अच्छा प्रदर्शन रहा।)

(गुंथर ने फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को हराकर टाइटल रिटेन किया। ये शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच रहा। गुंथर ने सिर्फ अपनी जैसी चीजें ही कीं। उनके लिए अगला विकल्प क्या होगा?)

(मैच के अंत ने साबित कर दिया कि गुंथर इतने महान क्यों हैं। वो अभी भी आपके चैंपियन हैं। उनका प्रभुत्व जबरदस्त है।)

(मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं। डेमियन प्रीस्ट, गुंथर और फिन बैलर का मैच बहुत अच्छा था। मुझे लगता है कि गुंथर का अभी टाइटल छोड़ने का समय नहीं है।)

(गुंथर का एक और अच्छा प्रदर्शन। फिन बैलर का पिन होना सही है।)

(मुझे लगता है कि गुंथर एक महान चैंपियन हैं। उनका टाइटल रन अभी तक अच्छा चल रहा है। उन्हें अब बस सीएम पंक जैसे अलग-अलग प्रतिद्वंदियों की जरूरत है।)

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications