Raw Fatal Four Way Match Announced: WWE ने हाल ही में Crown Jewel इवेंट का सफल आयोजन किया। कंपनी इस हफ्ते Raw के जरिए अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Survivor Series के बिल्ड-अप की धमाकेदार तरीके से शुरूआत करना चाहेगी। WWE ने रेड ब्रांड के इस एपिसोड के लिए एक बड़े मुकाबले का भी ऐलान कर दिया है। बता दें, इस मैच के जरिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अगला चैलेंजर मिल जाएगा। गुंथर (Gunther) मौजूदा समय में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को होल्ड कर रहे हैं। उन्होंने Crown Jewel 2024 के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का सामना किया था।
इस मुकाबले में क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप दांव पर थी। गुंथर ने मैच में काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी लेकिन अंत में कोडी ने उन्हें पिन करते हुए इतिहास रच दिया था। इस जीत के साथ ही रोड्स WWE इतिहास के पहले क्राउन ज्वेल चैंपियन बन गए हैं। वहीं, रिंग जनरल Crown Jewel में मिली हार के बाद Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप स्टोरीलाइन आगे बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। गुंथर के अगले चैलेंजर के लिए रेड ब्रांड में फैटल 4 वे मैच देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में सैथ रॉलिंस, डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो और शेमस हिस्सा लेने वाले हैं।
WWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स फैटल 4 वे मैच में किसकी जीत होने वाली है?
जैसा कि हमने बताया कि Raw में सैथ रॉलिंस vs डेमियन प्रीस्ट vs शेमस vs डॉमिनिक मिस्टीरियो का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स फैटल 4 वे मैच होने वाला है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह धमाकेदार मैच साबित हो सकता है। देखा जाए तो डेमियन के यह मुकाबला जीतकर गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की संभावना सबसे ज्यादा है। डेमियन का कुछ हफ्ते पहले Raw में बैकस्टेज वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रिंग जनरल से कंफ्रंटेशन हुआ था। इस दौरान प्रीस्ट ने गुंथर से कहा था कि वो उनके खिलाफ टाइटल मैच कमाएंगे। याद दिला दें, इम्पीरियम लीडर ने ही SummerSlam में डेमियन प्रीस्ट के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन का अंत किया था। अगर डेमियन टाइटल मैच में जगह बनाते हैं तो वो गुंथर से अपनी बादशाहत खत्म करने का बदला लेना चाहेंगे।