WWE दिग्गज ने 16 साल बाद John Cena के खिलाफ मैच के लिए भरी हुंकार, वापसी की जताई इच्छा

WWE
WWE हॉल ऑफ फेमर की खास प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

JBL Wants One More Match Against John Cena: WWE में जॉन सीना (John Cena) का रिटायरमेंट टूर शुरू हो गया है। WWE रॉ (Raw) के Netflix डेब्यू शो में सीना ने आकर आगामी रॉयल रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया। उनके इस साल बहुत बड़े मुकाबले होने वाले हैं। इस चीज के लिए सभी फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। WWE हॉल ऑफ फेमर जेबीएल ने अब सीना के रिटायरमेंट टूर को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने 16 साल में पहली बार जॉन के खिलाफ रिंग साझा करने की हुंकार भर दी है।

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना की मेन रोस्टर में शुरुआती दौर में जेबीएल के साथ जबरदस्त राइवलरी रही थी। उस दौरान सीना ने अपनी पहली WWE चैंपियनशिप को शानदार अंदाज में चेज किया था। WrestleMania 21 में जॉन ने जेबीएल को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। तब से दोनों कई बार आमने-सामने आए। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला जनवरी, 2009 में हुआ था। Royal Rumble इवेंट में सीना ने दिग्गज को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। अब इतने लंबे समय बाद जेबीएल ने सीना के खिलाफ फिर से जाने की ख्वाहिश रखी है।

Something to Wrestle पॉडकास्ट में एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वो जॉन सीना के खिलाफ एक और मैच चाहेंगे। जेबीएल ने कहा,

हां, मैं बिल्कुल तैयार हूं। हालांकि, ऐसा नहीं होने वाला है। इस बात की संभावना शून्य है। जॉन सीना के पास लड़ने के लिए और भी बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं। आप सभी जानते हैं कि जॉन के लिए मौजूदा समय में WWE में बेहतरीन मैचअप हैं।

youtube-cover

क्या 2025 का WWE Royal Rumble मैच जीत पाएंगे जॉन सीना?

जॉन सीना आखिरी बार इस साल रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। उनकी एंट्री को लेकर सभी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। WWE ने भी उनके लिए खास प्लान बनाया होगा। वैसे वो मुकाबले में जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। सीना खुद कह चुके हैं कि वो इसे जीतकर WrestleMania 41 का मेन इवेंट करने के लिए तैयार हैं। ऐसा हुआ तो फिर ये सभी के लिए खुशी की बात होगी। अब देखना होगा कि सीना ऐतिहासिक कारनामा कर पाएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications