3 धमाकेदार मैच जो WWE WrestleMania 41 में देखने को मिल सकते हैं

WWE WrestleMania 41 में धमाल हो सकता है (Photos: WWE.com)
WWE WrestleMania 41 में धमाल हो सकता है (Photos: WWE.com)

Possible Matches for WrestleMania 41: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) में फैंस हमेशा ही बड़े मैच देखने की उम्मीद करते हैं। इस साल होने वाले इस प्रीमियम लाइव इवेंट से भी फैंस को खासी उम्मीद है। यही वजह है कि प्रशंसक कुछ ऐसे मुकाबले देखने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं, जो अब तक नहीं हुए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन बड़े मुकाबले बताने वाले हैं जो WWE WrestleMania 41 में देखने को मिल सकते हैं।

#3 जॉन सीना WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से मुकाबला कर सकते हैं

जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा था कि वह 2025 में आखिरी बार WWE रिंग में मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। इसके चलते फैंस उन्हें एक बड़े मुकाबले में देखना चाहते हैं। हाल में यह खबर आई थी कि वह कोडी रोड्स से WrestleMania 41 में बाउट कर सकते हैं। यह पल खास होगा, क्योंकि जॉन ने WrestleMania XL में रोड्स के रोमन रेंस से मुकाबले के दौरान सोलो सिकोआ की हालत खराब कर दी थी। उन्होंने ही द अमेरिकन नाइटमेयर को जीत के बाद एक खास संदेश भी दिया था। अब अगर यह फ्यूड होगा, तो कौन जीतेगा यह देखने वाला पल होगा।

#2 वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का मुकाबला सैथ रॉलिंस से WWE WrestleMania 41 में हो सकता है

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने अपना टाइटल SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट को हराकर जीता था। वह इसको आखिरी बार WWE Saturday Night's Main Event 2024 में फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ रिटेन करने में कामयाब रहे थे। वहीं सैथ रॉलिंस इस समय सीएम पंक के साथ स्टोरी में हैं। यह दोनों Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में आमने-सामने होंगे। अब तक गुंथर और रॉलिंस के बीच फ्यूड का संकेत नहीं मिला है, लेकिन हाल में आई रिपोर्ट ने इस मुकाबले को WrestleMania 41 में किए जाने को लेकर WWE के प्लान का इशारा किया है। यह बड़ा मुकाबला फैंस को WrestleMania 41 में एंटरटेन कर सकता है।

#1 रोमन रेंस और सीएम पंक WWE WrestleMania 41 में आमने-सामने हो सकते हैं

रोमन रेंस को Survivor Series 2024 में हुए मेंस WarGames मैच में सीएम पंक का साथ मिला था। यह सब एक फेवर के चलते हुआ था, जिसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। रोमन रेंस ने सोलो सिकोआ को इस मुकाबले में पिन किया था और उनके साथ ही Raw ऑन Netflix डेब्यू एपिसोड में वह एक ट्राइबल कॉम्बैट मैच में नजर आएंगे। Fightful के शॉन रॉस सैप ने हाल में यह जानकारी दी थी कि कंपनी ने रोमन और पंक के बीच WrestleMania 41 में एक मुकाबले को लेकर विचार किया है। इन दोनों के बीच में पुराना इतिहास है तो यह मैच अच्छा रह सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications