साल का सबसे रोमांचक पीपीवी हैल इन ए सैल इस बार गोल्डन वन सेंटर, सैकरामेंटो में हुआ। इस बार शो में कई बड़े मैचों का एलान कर दिया था। जिसमें रेंस-ब्रायन की जोड़ी का सामना रोवन-हार्पर से हुआ। वहीं बैकी लिंच का सामना साशा बैंक्स से हुआ। इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर,बेली का मैच जबकि सैथ का सामना ब्रे वायट (द फीन्ड) से हुआ। तो आइये जानते हैं इस पीपीवी के रिजल्ट के बारें में:
बैकी लिंच बनाम साशा बैंक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल मैच)
बैकी लिंच और साशा बैंक्स के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिला। इस मैच की शुरुआत में ही दोनों ही स्टार्स ने एक-दूसरे पर बुरी तरह से हमला कर दिया था, लेकिन इसके बाद बैकी ने मैच में बढ़त बना ली थी। मुकाबले के अंत में साशा ने केंडो स्टिक से भी बैकी पर हमला कर दिया और रिंग में कुर्सियों भी जमा कर लिया था लेकिन आखिर में बैकी ने वापसी करते हुए साशा को डिस-आर्म-हर में लॉक कर के जीत हासिल की।
ये भी पढ़ें: Crown Jewel पीपीवी के लिए Raw में हुआ एक बड़े टैग टीम मैच का एलान
एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस बनाम कबुकी वॉरियर्स (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
इस पूरे मैच में कबुकी वॉरियर्स का जलवा देखने को मिला।मुकाबले में कई बार एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने वापसी की लेकिन वो मैच में अपनी पकड़ नहीं बना सकी। इस मुकाबले के आखिर में असुका ने निकी पर एक किक हिट करके विमेंस टैग टीम टाइटल्स अपने नाम कर लिया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
बेली Vs शार्लेट फ्लेयर (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप)
इस मैच में शार्लेट फ्लेयर का शुरुआत से धी दबदबा देखने को मिला। मैच में बेली ने कई बार वापसी करने की कोशिश लेकिन वो सफल नहीं हुईं। इसके बाद भी वो अपना टाइटल नहीं बचा पाई और शार्लेट ने एक बिग बूट के बाद फिगर एट की मदद से इस मैच को अपने नाम किया।
सैथ रॉलिंस Vs द फीन्ड (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
पीपीवी के इस मैच में से सबको काफी ज्यादा उम्मीदें थे, लेकिन इस मुकाबले से कुछ फैंस हैरान भी हो सकते है तो कुछ निराश भी। सैथ ने इस मैच को जीतने के लिए स्टॉम्प, पैडीग्री और लैडर की मदद ली, लेकिन वो जीत नहीं सके। जिसके बाद सैथ ने स्लेजहैमर से ब्रे पर हिट कर दिया और टाइटल रिटेन कर लिया। उनकी इस हरकत के बाद ब्रे को उन पर काफी ज्यादा गुस्सा आया और उन्होंने उन पर हमला कर के उन्हें लहूलुहान कर दिया।