साल का सबसे रोमांचक पीपीवी हैल इन ए सैल इस बार गोल्डन वन सेंटर, सैकरामेंटो में हुआ। इस बार शो में कई बड़े मैचों का एलान कर दिया था। जिसमें रेंस-ब्रायन की जोड़ी का सामना रोवन-हार्पर से हुआ। वहीं बैकी लिंच का सामना साशा बैंक्स से हुआ। इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर,बेली का मैच जबकि सैथ का सामना ब्रे वायट (द फीन्ड) से हुआ। तो आइये जानते हैं इस पीपीवी के रिजल्ट के बारें में: बैकी लिंच बनाम साशा बैंक्स (रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल मैच)बैकी लिंच और साशाबैकी लिंच और साशा बैंक्स के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिला। इस मैच की शुरुआत में ही दोनों ही स्टार्स ने एक-दूसरे पर बुरी तरह से हमला कर दिया था, लेकिन इसके बाद बैकी ने मैच में बढ़त बना ली थी। मुकाबले के अंत में साशा ने केंडो स्टिक से भी बैकी पर हमला कर दिया और रिंग में कुर्सियों भी जमा कर लिया था लेकिन आखिर में बैकी ने वापसी करते हुए साशा को डिस-आर्म-हर में लॉक कर के जीत हासिल की।#TheMan just went to HELL and BACK.@BeckyLynchWWE is STILL your #RAW #WomensChampion! #HIAC pic.twitter.com/NBJooGQvSe— WWE (@WWE) October 6, 2019ये भी पढ़ें: Crown Jewel पीपीवी के लिए Raw में हुआ एक बड़े टैग टीम मैच का एलानएलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस बनाम कबुकी वॉरियर्स (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)टैग टीम चैंपियनशिप के साथ कबुकी वॉरियर्सइस पूरे मैच में कबुकी वॉरियर्स का जलवा देखने को मिला।मुकाबले में कई बार एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने वापसी की लेकिन वो मैच में अपनी पकड़ नहीं बना सकी। इस मुकाबले के आखिर में असुका ने निकी पर एक किक हिट करके विमेंस टैग टीम टाइटल्स अपने नाम कर लिया। GREEN MIST SEALS THE DEAL.@WWEAsuka & @KairiSaneWWE are the #KabukiWarriors, and they are your NEW WWE Women's #TagTeamChampions! #HIAC #WomensTagTitles pic.twitter.com/p4atIsUvKm— WWE (@WWE) October 7, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं