हैल इन ए सैल खत्म हो चुका है। इस बार इस पीपीवी ने काफी निराश किया। फैंस ने जो सोचा था वो बिल्कुल भी यहां पर देखने को नहीं मिला। मैच अच्छे हुए लेकिन स्टोरीलाइऩ के हिसाब से कोई भी कमाल यहां पर देखने को नहीं मिला। हैल इन ए सैल हमेशा अच्छा पीपीवी होता है। कई सरप्राइज यहां पर देखने को मिलते हैं। लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। पहले मैच कार्ड में सिर्फ चार मुकाबले थे लेकिन अंतिम पलों में कुछ और मैच को शामिल किया गया। पूरे कार्ड में सिर्फ एक मैच फैंस को ज्यादा पसंद आया लेकिन उसके बाद जो हुआ शायद विंस मैहमैहन ने कभी सोचा नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- WWE Hell in a Cell: रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन ने जीता मैच
हैल इन ए सैल के ऑफ एयर के बाद जो देखने को मिला उससे शायद विंस मैकमैहन चिंता में पड़ गए होंगे। उन्होंने कभी ऐसा सोचा नहीं होगा। फैंस ने AEW के नारे लगाए जबकि पैसे रिफंड की मांग तक कर डाली। इससे साफ हो गया कि हैल इन ए सैल पीपीवी फैंस के लिए कितना बेकार साबित हुआ। अब इसका खतरा रॉ पर भी पड़ गया है। इस हफ्ते रॉ की रेटिंग और टिकट बिक्री पर इस वजह से काफी प्रभाव पड़ सकता है। ये WWE के लिए अच्छी खबर बिल्कुल भी नहीं है।
किसी भी पीपीवी के बाद होने वाली रॉ हमेशा अच्छी जाती है। लेकिन इस बार इसकी उम्मीद लगाना काफी मुश्किल है। क्योंकि फैंस ने अपनी बात पहले ही रख दी है। हैल इन ए सैल बिल्कुल भी फैंस को पंसद नहीं आया। इस साल वैसे ही रॉ और स्मैकडाउन की व्यूवरशिप चिंता का विषय बनी हुई है। इसके लिए कई कदम विंस मैकमैहन ने उठाए लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पीपीवी से थोड़ा बहुत प्रभाव देखने को मिलता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।रॉ को इस बार तगड़ा झटका लग सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं