Roman Reigns: WWE में इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) का जबरदस्त तरीके से डॉमिनेशन देखने को मिल रहा है। वो कंपनी के शीर्ष पर हैं और उनके पास इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप है। हालांकि, रेंस अभी भी और टाइटल्स जीतना चाहते हैं। नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) में रोमन रेंस, सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के साथ टीम बनाकर सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करने वाले हैं।WrestlingWorldCC@WrestlingWCCRoman Reigns and Solo Sikoa vs Kevin Owens and Sami Zayn Undisputed tag team championshipsNight of Champions 2038143Roman Reigns and Solo Sikoa vs Kevin Owens and Sami Zayn Undisputed tag team championshipsNight of Champions 🔥 https://t.co/moR9QOOqLfरोमन रेंस अगर चैंपियन बनते हैं, तो उन्हें टैग टीम डिवीजन में देखना खास रहेगा। वो जरूर अपने प्रदर्शन द्वारा फैंस का दिल जीत सकते हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब रोमन रेंस टैग टीम डिवीजन में कदम रख रहे हैं। रोमन ने डेब्यू के बाद काफी समय तक टैग टीम डिवीजन में काम किया था और वो टैग टीम टाइटल्स को पहले जीत चुके हैं।WWE में Roman Reigns एक बार टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैंEddie | fan@_Rollins_Utd years ago today, The Shieldtook over WWE at #ExtremeRules.Seth Rollins and Roman Reigns won the WWE Tag Team ChampionshipsDean Ambrose won the United States Championship 12926🔟 years ago today, The Shieldtook over WWE at #ExtremeRules.◾Seth Rollins and Roman Reigns won the WWE Tag Team Championships◾Dean Ambrose won the United States Championship 🔥🔥🔥 https://t.co/H42PcxpYLiरोमन रेंस ने द शील्ड के सदस्य के रूप में 2012 में डेब्यू किया था। इसके बाद से लगातार उनका डॉमिनेशन देखने को मिला। डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर उन्होंने कई दिग्गजों की हालत खराब की। बहुत समय तक साथ रहने के बाद आखिर सैथ और रोमन ने अपनी नज़रें टैग टीम टाइटल्स पर गड़ाई।Extreme Rules 2013 में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने उस समय के WWE टैग टीम चैंपियंस डेनियल ब्रायन और केन का सामना किया था। असल में दोनों ही टीमों के बीच टोर्नेडो टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। यह मुकाबला बहुत ही जबरदस्त रहा और कई शानदार मूव्स का दोनों टीमों ने इस्तेमाल किया।Faizan Khan@faian_khanRoman reigns and Seth Rollins win wwe raw tag team championship2Roman reigns and Seth Rollins win wwe raw tag team championship https://t.co/84vJrLdiAZरोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने अंत में कुछ जबरदस्त मूव्स डेनियल ब्रायन पर लगाए और पिन करके जीत दर्ज की। वो इसी के साथ नए WWE टैग टीम चैंपियंस बन गए। यह रोमन रेंस की WWE में पहली चैंपियनशिप जीत थी। द शील्ड के सदस्यों की जीत से फैंस भी बहुत ज्यादा खुश हो गए थे। 149 दिनों तक रोमन और सैथ चैंपियन रहे।इसी बीच दोनों ने कई दिग्गजों के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया। सैथ और रोमन का तालमेल बतौर टीम बेहतरीन था और डीन एम्ब्रोज़ ने भी इसी बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के तौर पर प्रभावित किया था। बहुत समय तक इस ग्रुप का डॉमिनेशन देखने को मिला। रोमन और सैथ 14 अक्टूबर 2013 को Raw के एक एपिसोड में गोल्डस्ट और कोडी रोड्स के खिलाफ अपने टाइटल्स को गंवा बैठे थे।Instagram: AWrestlingHistorian@LetsGoBackToWCW10/14/2013@CodyRhodes & @dustinrhodes defeated Roman Reigns & Seth Rollins to win the Tag Team Championship on RAW from the Scottrade Center in #WWEStLouis, Missouri.#CodyRhodes #Goldust #DustinRhodes #RomanReigns #SethRollins #TheShield #TagTeamTitles #WWE #WWEHistory10/14/2013@CodyRhodes & @dustinrhodes defeated Roman Reigns & Seth Rollins to win the Tag Team Championship on RAW from the Scottrade Center in #WWEStLouis, Missouri.#CodyRhodes #Goldust #DustinRhodes #RomanReigns #SethRollins #TheShield #TagTeamTitles #WWE #WWEHistory https://t.co/bhCCpErt23WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।