कोरोना वायरस महामारी के बीच किस तरह से WWE सुपरस्टार्स को मिलेगी WrestleMania की सैलरी?

Enter caption

रेसलमेनिया 36 अब काफी नजदीक आ चुका है। इस बार रेसलमेनिया पहली बार बिना फैंस के दो दिन होगा। 4 और 5 अप्रैल को इसका आयोजन होगा। कोरोना वायरस के कारण ये कदम कंपनी को उठाना पड़ा है। इस बार रेसलमेनिया में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स को कंपनी द्वारा कितना पैसा दिया जाएगा इसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है। स्पोर्ट्सकीड़ा के टॉम कोल्यूह और कोरी गंज ने इस बारे में बताया कि सुपरस्टार्स को कितना पैसा इस बार मिलेगा। इन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस बार सुपरस्टार्स को थोड़ा बहुत कम पैसा मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार,

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर बन गया और 2 जिनका बर्बाद हो गया

सभी सुपरस्टार्स को ये उम्मीद है कि उन्हें जो सैलरी मिलती है वहीं मिलेगी। इवेंट के लिए जो पैसा मिलता है वो पैसा दिया जाएगा। कुछ बोनस भी दिया जाता है लेकिन इस बार कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से ये दिया जाएगा। कुछ बडे़ नाम जो मैच कार्ड में शामिल है उन्हें टिकट सेल के आधार पर बोनस दिया जाएगा। लेकिन इस बार टिकल सेल का महत्व ज्यादा नहीं रहेगा। अभी भी ये कहा जा रहा है कि नॉर्मल वक्त पर जो पैसा सुपरस्टार्स को दिया जाता है वो उन्हें मिलेगा। लेकिन अभी ये कहना अच्छी बात नहीं है कि किस सुपरस्टार्स को कितना पैसा मिलेगा जो हालात अभी चल रहे हैंं उससे शायद बोनस में कमी आ सकती है।

टॉम ने कहा कि लैसनर को पर इवेंट बिन बोनस का पैसा दिया जाता है और इस बार भी उन्हें इतना ही पैसा दिया जाएगा जिसकी वो उम्मीद रखते हैं। ब्रॉक लैसनर पार्ट टाइमर की भूमिका निभाते हैं इसलिए बोनस का ज्यादा महत्व उनके लिए नहीं होता है। कोरोना वायरस का बुरा प्रभाव पड़ा है। रेसलमेनिया बहुत बड़ा इवेंट होता है। कंपनी इससे बहुत पैसा कमाती है। साल का ये सबसे बड़ा शो है। इस साल फैंस मौजूद नहीं रहेंगे। टिकट सेल का महत्व इस बार खत्म हो जाएगा। अभी तक के हिसाब से सुपरस्टार्स को जो पैसा दिया जाता है वहीं मिलेगा।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now