Survivor Series से पहले हुई अंतिम Raw की व्यूअरशिप में आया उछाल

Enter caption

इस हफ्ते सर्वाइवर सीरीज से पहले रॉ का अंतिम एपिसोड था। ये शो उतना खास नहीं रहा। हालांकि कुछ सैगमेंट अच्छे रहे थे। NXT और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स ने इस बार रॉ में धावा बोला था। शोबज डेली के अनुसार इस हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप 2.127 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार 3.4 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। पिछले हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप 2.058 मिलियन थी।

Ad

इस हफ्ते पहले घंटे की व्यूअरशिप 2.245 मिलियन रही। जबकि पिछले हफ्ते पहले घंटे की व्यूअरशिप 2.358 मिलियन थी। इस हफ्ते दूसरे घंटे की व्यूअरशिप 2.211 मिलियन थी। पिछले हफ्ते दूसरे घंटे की व्यूअरशिप 2.063 मिलियन थी। फाइनल घंटे की व्यूअरशिप इस हफ्ते 1.925 मिलियन रही। जबकि पिछले हफ्ते ये 1.753 मिलियन थी।

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार लाना के बारे में 5 चीजें जो आपको जरुर जाननी चाहिए

कुल मिलाकर देखा जाए तो इस हफ्ते दूसरे और तीसरे घंटे में रॉ को फायदा मिला है। जबकि पिछले हफ्ते ऐसा नहीं था। पिछले हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप बहुत कम थी। फैंस का रिएक्शन भी कुछ अच्छा नहीं मिला था। लेकिन इस बार थोड़ा खुशखबरी सामने आई है। इस हफ्ते रॉ की ओपनिंग बैकी लिंच ने की थी। जबकि मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन, रिकोशे vs द वाइकिंग रेडर्स का मैच देखने को मिला था। स्मैकडाउन रोस्टर ने आकर इस मैच के रेसलर्स पर अटैक कर दिया था। NXT के रेसलर्स भी यहां आ गए थे। रिंग में घमासान मच गया था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications