Brock Lesnar: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2023) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। फैंस को पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच जारी खतरनाक दुश्मनी का तीसरा मैच शो में देखने मिलेगा। हाल ही में इस मैच से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है।
कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच दुश्मनी की शुरूआत WrestleMania 39 के बाद हुए Raw से हुई थी। इसके बाद दोनों मेगास्टार्स ने एक दूसरे पर 1-1 जीत दर्ज की है। कई लोगों का मानना था कि चूंकि यह इस स्टोरीलाइन का तीसरा मैच है इसलिए इस मैच में कोई शर्त जोड़ी जा सकती थी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। कुछ ही दिनों पहले आई रिपोर्ट में इस मैच के लिए डॉग कॉलर मैच की शर्त के बारे में बताया गया था लेकिन बाद में इस आइडिया को खत्म कर दिया गया था।
Fightful Select ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच मैच में कोई भी शर्त जोड़ने का प्लान कभी कंपनी ने किया ही नहीं था। एक समय मैच में शर्त जोड़ने के बारे में सोचा गया था लेकिन इसे दरकिनार कर दिया गया। इसके बाद इस आइडिया पर कभी बात भी नहीं हुई थी।
पूर्व WWE चैंपियन Brock Lesnar के कंपनी में भविष्य के बारे में आया बड़ा अपडेट
पूर्व WWE चैंपियन Brock Lesnar रेसलिंग इंडस्ट्री में लगभग 2 दशक बीत जाने के बावजूद आज भी टॉप स्टार बने हुए हैं। दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी (WWE) अपने इस टॉप मेगास्टार की स्टार पावर को लेकर सजग रहती है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बीस्ट के कंपनी में भविष्य के बारे में जानकारी दी गई है।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट की मानें तो पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रॉक लैसनर WWE के साथ WrestleMania 41 तक जुड़े रह सकते हैं। कुछ बैकस्टेज से आई खबरों के मुताबिक यह मिनिसोटा में हो सकता है। कई लोगों का मानना है कि WrestleMania 41 में होने वाला मैच बीस्ट का कंपनी के साथ आखिरी मैच हो सकता है। फिलहाल सभी की निगाहें SummerSlam में ब्रॉक और कोडी के मैच पर हैं। कुछ ही घंटों बाद इस मैच के विजेता का पता लग जाएगा।