WWE में पूर्व चैंपियन की वापसी को लेकर आया बहुत बड़ा अपडेट, फैंस के लिए बुरी खबर?

..
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की होगी WWE में वापसी?
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की होगी WWE में वापसी?

CM Punk: WWE में लगातार पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) के फिर से कंपनी में वापसी की चर्चा काफी तेज हो रखी है। पूर्व AEW चैंपियन को All In 2023 में जैक पैरी (Jack Perry) के साथ हुई झड़प के बाद टोनी खान (Tony Khan) ने निकाल दिया गया था। अब उनको लेकर बहुत बड़ा अपडेट आया है।

इस महीने की शुरूआत में हुए AEW Collision से पहले AEW के मालिक टोनी खान ने सीएम पंक को अचानक रिलीज़ कर सभी को चौंका दिया था। हाल ही में पंक CFFC MMA 125 इवेंट में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने जल्द ही स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) में वापसी के संकेत दिए थे।

Xero News ने भी अपनी हालिया रिपोर्ट में सीएम पंक की WWE संभावित वापसी के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि बेस्ट इन द वर्ल्ड के नाम से मशहूर सीएम पंक के नवंबर में होने वाले Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी करने की संभावना बहुत कम है। बता दें कि यह शो पंक के होम टाउन शिकागो में हो रहा है। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि यह संभव नहीं हो सकता। अगर दोनों पक्ष एक साथ बैठकर किसी डील पर एग्री करते हैं तब फिर से एक बार पंक WWE में दिख सकते हैं।

सीएम पंक ने साल 2014 में WWE को बुरे संबंधों के साथ छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी पर हेल्थ इशू और कमजोर बुकिंग को लेकर कई बार निशाना साधा था। इसके 7 साल बाद उन्होंने 2021 में AEW के जरिए फिर से रेसलिंग इंडस्ट्री में वापसी की थी।

WWE Royal Rumble 2023 में वापसी करना चाहते थे CM PUNK

कुछ समय पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि सीएम पंक इस साल Royal Rumble 2023 में वापसी करना चाहते थे, जहां उन्हें जो भी सुपरस्टार एलिमिनेट करता उनके खिलाफ उनकी स्टोरीलाइन आगे बढ़ती और दोनों के बीच WrestleMania 39 में मैच होता। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ लेकिन बैकस्टेज खबरों की मानें तो उस समय पंक के AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट में रहने के कारण कंपनी ने उन पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now