Goldberg WWE WrestleMania 41 match reported: WWE में अक्सर बड़े मुकाबले रेसलमेनिया (WrestleMania) में होते हैं। बैड ब्लड (Bad Blood 2024) में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के हाथों बेइज्जती पाने वाले 58-वर्षीय WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने Crown Jewel 2024 से पहले फैंस को यह बताकर चौंका दिया था कि 2025 में वह अपना रिटायरमेंट मैच लड़ेंगे। अब एक रिपोर्ट में बड़ी जानकारी आई है कि उनका WrestleMania 41 में किस चैंपियन से मुकाबला हो सकता है।
जब Bad Blood 2024 के दौरान गुंथर और गोल्डबर्ग के बीच यह मोमेंट हुआ था तबसे ही फैंस इन दोनों के बीच एक मैच WrestleMania 41 में देखने की उम्मीद कर रहे हैं। अब Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने उम्मीद जताई कि इस मैच के दौरान टाइटल दांव पर नहीं होगा। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि भले ही कंपनी की तरफ से अबतक इसको लेकर कोई बात नहीं कही गई है लेकिन WrestleMania 41 में इसका होना सही रहेगा।
WWE में अपने समय के दौरान गोल्डबर्ग ने एक बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और दो बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती है। इसके साथ ही वह 2018 में हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बन गए थे। WWE में वह इकलौते हैं जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को Survivor Series 2016 में अपने मैच के दौरान महज 86 सेकंड्स में मात दी हुई है। अब उनके मैच को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग के 2025 में बड़े मैच जीतने को लेकर आई थी रिपोर्ट में जानकारी
दिसंबर 2024 में Backstage Pass पर Live Q&A के दौरान यह जानकारी सामने आई थी कि 2025 में गोल्डबर्ग को विदाई दी जाएगी। इसके साथ ही यह भी बताया गया था कि उन्हें Royal Rumble सरीखे मैच जीतने का मौका नहीं दिया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि वह Elimination Chamber 2025 को जीतने के लिए बुक नहीं किए जाएंगे। वहीं द मिथ को किसी भी टाइटल मैच का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा। हालांकि इसी रिपोर्ट में बताया गया कि इस वापसी के दौरान गोल्डबर्ग को कुछ मैचों में जीत दिलाई जा सकती है। अब यह देखना होगा कि क्या पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन अपने रिटायरमेंट मैच में जीत दर्ज करते हैं या गोल्डबर्ग के विरोधी उनपर जीत दर्ज करके आगे बढ़ जाएंगे।