WWE दिग्गज के निधन के बाद शोक में डूबे सुपरस्टार्स ने ट्विटर पर दी भावुक प्रतिक्रियाएं

ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं
ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं

WWE को बहुत बड़ा झटका लगा है। हॉल ऑफ फेमर पॉल ऑर्नडॉर्फ (Paul Orndorff) का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। इस खबर को सुनकर रेसलिंग वर्ल्ड में शोक की लहर दौड़ गई। इस बात की जानकारी ऑर्नडॉर्फ के बेटे ट्रेविस ऑर्नडॉर्फ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी। ट्रेविस ने काफी भावुक संदेश भी इस दौरान लिखा।

Ad

ये भी पढ़ें:-WWE Raw में मौजूद सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: रैंडी ऑर्टन, एलेक्सा ब्लिस, ड्रू मैकइंटायर समेत कई दिग्गज शामिल

Ad

WWE दिग्गज के निधन से रेसलिंग वर्ल्ड में शोक की लहर

पॉल ऑर्नडॉर्फ का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम रहा था। WWE में भी जबरदस्त काम उन्होंने किया। WrestleMania के पहले सीजन के मेन इवेंट का हिस्सा पॉल रहे थे। रॉडी पाइपर के साथ मिलकर उन्होंने काम किया था। पॉल ऑर्नडॉर्फ की हल्क होगन के साथ भी शानदार राइवलरी रही थी। हल्क होगन ने सबसे पहले ट्वीट कर अपने दोस्त को याद किया। इसके बाद कई दिग्गजों ने भी ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

ये भी पढ़ें:-5 फीमेल WWE सुपरस्टार्स और उन्होंने अपने लाइफ पार्टनर्स के AEW में डेब्यू करने पर कैसी प्रतिक्रिया दी थी

Ad

(पॉल ऑर्नडॉर्फ के निधन से काफी दुखी हूं। RIP मेरे भाई, सभी चीजों के लिए थैंक्यू।)

Ad

(पॉल ऑर्नडॉर्फ। मेरे भाई। हम लोगों ने बहुत चीजें साथ में की। आप महान थे। बहुत सारा प्यार। RIP।)

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में मौजूद सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस समेत ढेरों बड़े नाम शामिल

Ad

(पॉल के साथ काम करने में काफी मजा आया था। रेस्ट इन पॉवर मिस्टर वंडरफुल।)

Ad

(मैंने पूरी जिंदगी पॉल ऑर्नडॉर्फ को देखा। मैंंने उन्हें देखने के लिए काफी पैसे खर्च किए। मैंने कभी उनका खराब मैच नहीं देखा।)

Ad

(मेरी शोक संवेदना आपके परिवार के प्रति। RIP)

Ad

(RIP मिस्टर वंडरफुल।)

Ad

(पॉल सच्चे इंसान थे। परिवार के प्रति शोक संवेदना।)

Ad

(ये खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। RIP।)

Ad

(RIP मिस्टर वंडरफुल।)

Ad

(परिवार और दोस्तों के प्रति शोक संवेदना।)

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications