"Roman Reigns को Bloodline से बचाना चाहिए" - WWE के बड़े हील को दिग्गज से मिली चौंकाने वाली सलाह

WWE, Roman Reigns, Logan Paul, Bloodline,
क्या रोमन रेंस को WWE में हील सुपरस्टार का मिलेगा साथ? (Photo: WWE.com)

Hulk Hogan Wants Logan Paul To Save Roman Reigns From Bloodline: WWE दिग्गज हल्क होगन (Hulk Hogan) ने हाल ही में एक बहुत बड़े हील सुपरस्टार को रोमन रेंस (Roman Reigns) को ब्लडलाइन के हमले से बचाने को कहा है। होगन का मानना है कि यह रेसलर WWE में रोमन की तरह बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बन सकता है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि पूर्व यूएस चैंपियन लोगन पॉल हैं। बता दें, हल्क हाल ही में लोगन के IMPAULSIVE पॉडकास्ट पर नज़र आए।

पॉल आखिरी बार SummerSlam 2024 में WWE टीवी पर नज़र आए थे। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में एलए नाइट ने सोशल मीडिया स्टार को हराते हुए यूएस चैंपियन के रूप में उनके 273 दिन लंबे टाइटल रन का अंत कर दिया था। लोगन पॉल पहले भी अपने पॉडकास्ट पर कई बड़े सुपरस्टार्स को होस्ट कर चुके हैं। WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन उनके पॉडकास्ट पर हालिया गेस्ट थे। इस दौरान हल्क ने लोगन को शानदार हील बताया। साथ ही, होगन ने उन्हें रोमन रेंस को ब्लडलाइन से बचाने की चौंकाने वाली सलाह भी दी। दिग्गज ने कहा,

"आप (लोगन पॉल) नैचुरली अच्छे हील हैं। जब वो आपका कैरेक्टर टर्न करेंगे तो आप सबसे बेहतरीन बेबीफेस में से एक बन जाएंगे। आपको जितनी ज्यादा नफरत मिलेगी, आप उतने ही शानदार बेबीफेस बनेंगे। उदाहरण के लिए, फैंस ने रोमन रेंस के लिए चीयर करना शुरू कर दिया है। जब रोमन रेंस वापस आएंगे और ब्लडलाइन उनपर बुरी तरह अटैक कर देंगे। तब आप उन्हें बचाने के लिए रिंग में जाएंगे तो आप काफी ज्यादा लोकप्रिय बन जाएंगे।"

आप नीचे हल्क होगन की लोगन पॉल के साथ बातचीत का वीडियो देख सकते हैं:

WWE में रोमन रेंस और लोगन पॉल के बीच मुकाबला हो चुका है

लोगन पॉल को WWE में सफलता हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगा और उन्हें कंपनी में अपने तीसरे ही मैच में रोमन रेंस का सामना करने का मौका मिल गया। यह मैच Crown Jewel 2022 में देखने को मिला और इस मुकाबले में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप दांव पर थी। लोगन ने इस मैच में रोमन का डटकर सामना किया और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। अंत में, रेंस ने पॉल को सुपरमैन पंच और स्पीयर देकर मैच जीत लिया था

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now