इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) में हम्बर्टो कारिलो(Humberto Carrillo) और शेमस(Sheamus) के बीच जबरदस्त मैच हुआ। कारिलो ने यहां अपने को शानदार अंदाज में साबित किया लेकिन एक खराब घटना के कारण उनका फ्यूचर खतरे में पड़ गया है। यूएस चैंपियनशिप के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच हुआ था लेकिन एक खतरनाक इंजरी की वजह से ये मैच पूरा नहीं हो पाया। रेफरी ने मैच बीच में ही रोक दिया और शेमस ने फिर से अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। यह भी पढ़ें:3 कारण क्यों जिमी उसो द्वारा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपना लीडर मान लेना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं मानना चाहिएWWE सुपरस्टार कारिलो को लगी गंभीर चोटWWE WrestleMania में शेमस ने यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी और इसके बाद से ही कारिलो के साथ उनकी राइवलरी शुरू हुई थी। शेमस ने ही कारिलो को हराने के लिए उन्हें मौका दिया था। इस हफ्ते मैच से पहले शेमस ने शानदार प्रोमो कट किया और इसके बाद मैच की शुरूआत हुई। यह भी पढ़ें:WWE ने किया खतरनाक मैच का ऐलान, जॉन सीना हुए इमोशनल, रोमन रेंस को मिलने वाला है बहुत बड़ा धोखा?The bell has finally sounded for a one-on-one match between @humberto_wwe and @WWESheamus.Can Carrillo upset the #USChampion on #WWERaw?! pic.twitter.com/ji06FjI7Mi— WWE (@WWE) May 11, 2021मैच की शुरूआत में शेमस काफी भारी कारिलो के ऊपर पड़ गए थे लेकिन बाद में कारिलो ने शानदार वापसी कर अपने मूव्स लगाए। मैच के अंत में कारिलो ने शेमस पर सनसेट फ्लिप पावरबॉम्ब लगा दिया था। इस दौरान शेमस गलती से कारिलो के पांव पर लैंड कर गए और फिर वो बुरी तरह चोटिल हो गए। कारिलो के पांव में खतरनाक चोट लग गई और वो मैच को इसके बाद आगे नहीं बढ़ा पाए। रेफरी ने इसके बाद शेमस को विजेता घोषित कर दिया था।यह भी पढ़ें:WWE WrestleMania में दिग्गज ने दिया था सदी का सबसे बड़ा शॉक, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को मिली थी ऐतिहासिक मैच में हारThis is the botched sunset flip that caused Humberto Carrillo and maybe Sheamus to get injured. The referee immediately stopped the match. #WWERaw pic.twitter.com/3BrbzatCbn— WrestlingNews.co - WWE/AEW News (@WrestlingNewsCo) May 11, 2021कारिलो को गंभीर चोट आई है और उनके पीछे साइड में भी काफी दिक्कत हुई थी। कुछ समय पहले ही नए लुक में कारिलो ने रिंग में एंट्री की थी और अब वो फिर से चोटिल हो गए। इंजरी कितनी गंभीर थी ये इस बात से ही पता चलता है कि मैच बीच में रोकना पड़ गया था। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि कारिलो को ज्यादा चोट ना लगी हो और वो जल्द से जल्द रिंग में वापसी कर लें।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।