इस हफ्ते हुए क्रिसमस स्पेशल रॉ में 24*7 चैंपियनशिप पर काफी लाइम लाइट रही। शो में लगातार नए 24*7 चैंपियन देखने को मिले। हैरान करने वाली बात यह थी कि रॉ में सांता क्लोज ने भी इस चैंपियनशिप को जीता, लेकिन कुछ समय बाद इसको हार गए थे। दरअसल वो सांता क्लोज और कोई नहीं बल्कि इंडी रेसलर बियर ब्रॉनसन थे।
रॉ में सबसे पहले प्री टेप सैगमेंट में अकीरा टोजावा ने न्यूयॉर्क सिटी में आर ट्रुथ को 24*7 चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इसके कुछ देर बाद ही सांता क्लोज ने सभी को हैरान करते हुए 24*7 चैंपियनशिप को जीता। हालांकि अंत में एक बार फिर आर ट्रुथ सांता क्लोज को पिन करके फिर से चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इन सभी से रेफरी जॉन कोन भी परेशान हो गए और वो गुस्सा होकर खुद ही अपने घर चले गए।
यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania में चैंपियनशिप मैच हार गए
24*7 चैंपियनशिप जीतने वाले सांता क्लोज इंडी रेसलर बियर ब्रॉनसन थे। वो 'Create a Pro' रेसलिंग स्कूल में ट्रेनिंग कर रहे हैं, जिसके मालिक WWE सुपरस्टार कर्ट हॉकिंस और WWE प्रोड्यूसर पैट बक हैं। आपको बता दें कि अब आर ट्रुथ 25वीं बार 24*7 चैंपियन बने हैं।
नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे बार-बार रॉ में नए 24*7 चैंपियन देखने को मिले: