प्रोफेशनल रैसलिंग में सुपरस्टार्स का किसी कंपनी में आना-जाना लगा ही रहता है। आजकल रैसलर्स के पास बहुत सारे विकल्प होते हैं, जिसकी वजह से वो एक से दूसरी कंपनी में जाते रहते हैं। लेकिन जब कोई बड़ा और चर्चित चेहरा किसी कंपनी को छोड़कर जाता है, तो उस वजह से रैसलिंग जगत में खूब बातें होने लगती हैं।इम्पैक्ट रैसलिंग (पहले TNA) ने अपनी फेमस विमेंस सुपरस्टार स्कार्लेट बोर्डो को रिलीज़ कर दिया है। इम्पैक्ट देखने वाले फैंस स्कार्लेट के नाम से परिचित होंगे। शो के दौरान उनका काफी बोल्ड अवतार देखने को मिलता था।ये भी पढ़ें: भारतीय रैसलर महाबली शेरा की एक बार फिर से होगी रिंग में वापसीWrestlinginc की रिपोर्ट के अनुसार, स्कार्लेट बोर्डो ने इम्पैक्ट रैसलिंग के सामने खुद को रिलीज़ किए जाने की मांग की थी, जिसे कंपनी ने स्वीकार कर लिया। इम्पैक्ट रैसलिंग ने ट्विटर पर लिखा, "इम्पैक्ट रैसलिंग ने स्कार्लेट बोर्डो को रिलीज़ कर दिया है। हम उन्हें भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।"IMPACT Wrestling confirms that it has released Scarlett Bordeaux from her commitments to IMPACT. We wish her every success in her future endeavours.— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) June 18, 201928 साल की चर्चित रैसलर स्कार्लेट बोर्डो ने भी सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि वो अब एक फ्री एजेंट बन गई हैं। स्कार्लेट ने फैंस ने पूछा कि वो अब उन्हें कहां देखना चाहते हैं।IMPACT Wrestling confirms that it has released Scarlett Bordeaux from her commitments to IMPACT. We wish her every success in her future endeavours.— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) June 18, 2019WWE में नाया जैक्स के खिलाफ रॉ के दौरान मैच लड़ चुकीं स्कार्लेट बोर्डो हाल ही में खूब चर्चा में रहीं। दरअसल AAA लूचा लिब्रे के एक इवेंट के दौरान फैन ने उन्हें रिंग साइड पर जबरदस्त पकड़ लिया था। फैन द्वारा की गई इस हरकत का वीडियो वायरल हो गया था।28 साल की स्कार्लेट बोर्डो ने दुनिया भर की कई सारी रैसलिंग कंपनियों में काम किया है। इस साल इम्पैक्ट रैसलिंग के दौरान स्कॉट स्टाइनर के साथ उनका एक सैगमेंट बहुत वायरल हुआ था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं