Indi Hartwell Discussed Sudden Release: हाल ही में WWE Crown Jewel 2024 का आयोजन हुआ था। ये शो बहुत ही शानदार रहा और तगड़े मुकाबले देखने को मिले। खैर इस इवेंट से पहले WWE ने तीन सुपरस्टार्स को रिलीज कर सभी को चौंका दिया था। कंपनी ने पूर्व चैंपियन बैरन कॉर्बिन, इंडी हार्टवेल (Indi Hartwell) और टेगन नॉक्स की छुट्टी कर दी। इंडी हार्टवेल ने अब WWE द्वारा अचानक रिलीज किए जाने के बारे में चर्चा की है। इंडी ने टूटे दिल का दर्द बयां करते हुए कहा कि उन्होंने इस चीज की उम्मीद नहीं की थी।इंडी हार्टवेल ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने WWE से अचानक रिलीज होने के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि बड़े झटके के बावजूद वो अच्छा महसूस कर रही हैं। इंडी ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें WWE द्वारा रिलीज कर दिया जाएगा। हार्टवेल के अनुसार, आज से एक हफ्ते पहले मुझे रिलीज कर दिया गया था। पिछले हफ्ता मेरे लिए काफी अजीब रहा। बड़े झटके बावजूद फिलहाल अच्छा महसूस कर रही हूं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसके बारे में कुछ पता नहीं था। ना ही कभी अहसास हुआ। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कंपनी द्वारा मुझे अचानक रिलीज कर दिया जाएगा।WWE NXT में इंडी हार्टवेल ने किया था जबरदस्त कामइंडी हार्टवेल ने साल 2019 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। उन्होंने NXT में जबरदस्त काम कर फैंस का दिल जीता। इंडी ने कैंडिस लेरे के साथ मिलकर NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती। इसके बाद NXT विमेंस टाइटल पर भी उन्होंने कब्जा जमाया। 28 साल की हार्टवेल को साल 2023 में Raw में शामिल किया गया। कई लोगों का मानना था ट्रिपल एच के नेतृत्व में वो अच्छा काम करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 1 नवंबर, 2024 को उन्हें रिलीज कर दिया गया। खैर हार्टवेल को इस चीज से बड़ा झटका लगा है। बयान देते हुए वो काफी भावुक नज़र आईं। WWE में आगे जाकर वो अच्छा काम कर सकती थीं लेकिन अब शायद ऐसा नहीं होगा। View this post on Instagram Instagram Post