WWE: भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने हाल ही में WWE सुपरस्टार्स की ड्रीम क्रिकेट इलेवन का चयन किया है। गौर करने वाली बात यह है कि इस टीम का कप्तान उन्होंने पूर्व चैंपियन जॉन सीना (John Cena) को चुना है और इस टीम में ट्राइबल चीफ रोमन रेंस (Roman Reigns) भी हैं।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें अय्यर फेंटेसी क्रिकेट टीम चुन रहे हैं, जिसमें WWE सुपरस्टार्स शामिल हैं।
"मैं बल्लेबाजी के लिए रिया रिप्ली, फिन बैलर, सैथ रॉलिंस और जॉन सीना को चुनता हूं। सीना मेरी टीम के कप्तान भी होंगे। रोमन रेंस को मैं बतौर ऑलराउंडर अपनी टीम में रखूंगा। विकेटकीपर के तौर पर मैं बियांका ब्लेयर को शामिल करूंगा। गुंथर और ड्रू मैकइंटायर मेरी टीम के दो तेज गेंदबाजों के तौर पर गुंथर और ड्रू मैकइंटायर को रखूंगा। स्पिनर के तौर पर मेरी टीम में चैड गेबल होंगे और इसके अलावा रे मिस्टीरियो को भी मैं अपनी टीम में रखूंगा।"
वेंकटेश अय्यर द्वारा चुनी गई टीम इस प्रकार है:
जॉन सीना (कप्तान), रिया रिप्ली, फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, बियांका ब्लेयर (विकेटकीपर), गुंथर, ड्रू मैकइंटायर, चैड गेबल और रे मिस्टीरियो।
आपको बता दें कि अय्यर ने सिर्फ 10 खिलाड़ियों को चुना है और 11वें खिलाड़ी के लिए उन्होंने फैंस से सुझाव मांगे। वेंकटेश अय्यर WWE के बहुत बड़े फैन हैं और उनके सबसे पसंदीदा रेसलर सैथ रॉलिंस भी हैं। इसके अलावा अय्यर इसी साल हैदराबाद में हुए Superstar Spectacle इवेंट को देखने भी गए थे।
WWE में हाल ही में दो दिग्गजों ने की धमाकेदार वापसी
फैंस इस समय काफी ज्यादा खुश हैं, क्योंकि हाल ही में दो दिग्गजों ने धमाकेदार वापसी करते हुए उन्हें खुश होने का मौका दिया है। Survivor Series: WarGames में सबसे पहले रैंडी ऑर्टन ने आखिरकार अपना इनरिंग रिटर्न किया और टीम कोडी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस बीच उन्होंने अपना ट्रेडमार्क डीडीटी और RKO मूव भी लगाया।
दूसरी तरफ शो के खत्म होने से ठीक पहले सीएम पंक ने वापसी करते हुए सभी फैंस को हैरान कर दिया। 2014 के बाद पंक पहली बार WWE टीवी पर दिखाई दिए और उन्होंने कंपनी के साथ मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है। किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी पंक की एक बार फिर कंपनी में वापसी होगी, लेकिन उन्होंने सभी को पूरी तरह से गलत साबित किया। अब देखना होगा कि कंपनी में उनका यह सफर कैसा जाता है।