जिंदर महल (Jinder Mahal) ने WWE में रहते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की है। उनका WWE में पहला रन इतना खास नहीं रहा था लेकिन 2016 में वापसी करने के बाद उनका कद अचानक से बढ़ गया। वो एक जॉबर से सीधा WWE चैंपियन बन गए थे। हर किसी को उनकी जीत के बारे में पता है लेकिन इस आर्टिकल में हम जिंदर महल की WWE चैंपियनशिप हार के बारे में बात करेंगे।
जिंदर महल की WWE चैंपियनशिप जीत और टाइटल रन
अप्रैल 2017 में SmackDown के एपिसोड में जिंदर महल ने एक सिक्स-पैक चैलेंज जीता और इसके बाद उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए मैच मिला। उन्होंने इस दौरान सुनील और समीर सिंह को भी अपने साथ जोड़ लिया था। इसके बाद उनकी रैंडी ऑर्टन के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन चली। Backlash 2017 के मेन इवेंट में महल और ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला।
ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज को Money in the Bank मैच में Brock Lesnar के साथी ने दिया था धोखा, फैंस भी हो गए थे हैरान
इस मुकाबले में उन्होंने जीत दर्ज की और सभी को चौंका दिया। किसी ने नहीं सोचा था कि वो चैंपियन बन जाएंगे। इसके बाद जिंदर महल ने अपने टाइटल को ऑर्टन के खिलाफ कई मौकों पर सफलतापूर्वक रिटेन किया। साथ ही महल ने शिंस्के नाकामुरा को भी पराजित किया। बतौर WWE चैंपियन वो अच्छा काम कर रहे थे।
जिंदर महल अपनी WWE चैंपियनशिप को कैसे हारे?
Survivor Series के लिए जिंदर महल ने यूनिवर्सल चैंपियन को चैलेंज किया। ब्रॉक लैसनर ने चुनौती को स्वीकारा था। लग रहा था कि WWE चैंपियन के रूप में जिंदर महल को ब्रॉक लैसनर का सामना करने का मौका मिल जाएगा। इस दौरान सभी फैंस को बड़ा सरप्राइज मिल गया। 7 नवंबर 2017 को SmackDown के एक एपिसोड में एजे स्टाइल्स और जिंदर महल के बीच WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला।
ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत दिग्गजों का नाम शामिल
लग रहा था कि महल इस दिग्गज को भी पराजित कर देंगे। इसके बावजूद एजे स्टाइल्स ने अंत में अपने अनुभव और शानदार प्रदर्शन की मदद से जिंदर महल को पराजित किया। साथ ही नए WWE चैंपियन बन गए। महल ने 170 दिनों तक WWE चैंपियन रहने के बाद आखिर अपने टाइटल को हारा। इसी के बाद Survivor Series 2017 में एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर का ऐतिहासिक मैच देखने को मिला था। महल को कुछ मौकों पर रीमैच मिले लेकिन वो फिर चैंपियन बनने में असफल रहे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।