सीएम पंक (CM Punk) को WWE इतिहास के सबसे चर्चित सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। इस दिग्गज ने WWE में रहते हुए कई सारे टाइटल्स अपने नाम किये हैं और कई दिग्गजों को हराया भी किया है। सीएम पंक ने अपने WWE करियर में काफी समय तक पॉल हेमन (Paul Heyman) के साथ काम किया है। इसके बावजूद एक समय आया था जब हेमन ने दिग्गज को धोखा दे दिया था।#OnThisDay in #Wrestling 5 years ago @HeymanHustle turned on @CMPunk at Money in the Bank 2013, resulting in @RandyOrton winning the briefcase. pic.twitter.com/ikAq4zK1CV— WrestlingNewsRR (@WrestlingNewsRR) July 13, 2018ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के साथ हुआ था काफी बुरा हादसा, WWE दिग्गज के खिलाफ मैच के दौरान टूट गई थी नाकWWE दिग्गज सीएम पंक को Money in the Bank लैडर मैच में धोखा मिला थास्टैफनी मैकमैहन ने 2013 में Raw के Money in the Bank लैडर मैच के लिए कुछ नामों का ऐलान किया था। इसमें सीएम पंक, शेमस, रैंडी ऑर्टन, डेनियल ब्रायन, क्रिश्चियन, रॉब वैन डैम और ब्रे वायट शामिल थे। इस लैडर मैच को मेन इवेंट में बुक किया गया। मैच काफी अच्छे तरीके से आगे बढ़ रहा था।ये भी पढ़ें:- Money In the Bank मैच में दो फेमस सुपरस्टार्स को छत से फेंका गया था नीचे, मुकाबले का हुआ था चौंकाने वाला अंतसभी सुपरस्टार्स ने शानदार काम किया और जबरदस्त मूव्स का प्रदर्शन किया। मैच का अंत काफी शॉकिंग रहा। सीएम पंक ने कर्टिस एक्सल पर GTS लगाया और फिर ब्रीफकेस निकालने की कोशिश की। इस दौरान पॉल हेमन वहां और सीएम पंक की मदद करने लगे। इसके बावजूद उन्होंने अचानक से लैडर को धक्का दे दिया और पंक लैडर से नीचे गिर गए। इस वजह से उनकी जीत नहीं हुई और अंत में रैंडी ऑर्टन ने मुकाबले में जीत हासिल की।सभी के लिए यह बड़ा शॉक था क्योंकि सीएम पंक और पॉल हेमन काफी समय से साथ काम कर रहे थे। Raw के अगले एपिसोड में पॉल हेमन ने प्रोमो कट करते हुए फैंस और सीएम पंक को बताया कि वो खुद को बेस्ट इन द वर्ल्ड बोलना पसंद करते हैं लेकिन वो ब्रॉक लैसनर को नहीं हरा पाएंगे।The time when Paul Heyman betrayed CM Punk when he was inches away from winning his third Money in the bank match. Money in the bank 2013. pic.twitter.com/Xsd6mb7vqS— Imad Mohammed (@Imad119110) May 12, 2017ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों जॉन सीना को वापसी के बाद Roman Reigns को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिएइसके बाद ब्रॉक लैसनर ने आकर पंक पर बुरी तरह हमला किया। पंक ने SummerSlam 2013 के लिए लैसनर को मैच की चुनौती दी थी। देखा जाए तो सीएम पंक और पॉल हेमन का Money in the Bank में अलग होना काफी ज्यादा चौंकाने वाली चीज़ थी। किसी ने नहीं सोचा था कि पॉल हेमन अपने ही साथी को अचानक से धोखा दे देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।