WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को वापसी के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) को चैलेंज करना चाहिए। दोनों सुपरस्टार्स के लिए इससे अच्छी स्टोरीलाइन नहीं होगी। उनके बीच 2017 में मैच हो चुका है। सीना की वापसी और रोमन रेंस को चुनौती देने से स्मैकडाउन (SmackDown) को फायदा होगा।#ValimaiTopsBMSOnSouthIndia #ValimaiWho's your Favorite WWE Wrestler?John Cena vs Roman Reigns 💥RT Like pic.twitter.com/HzJiCJ11T9— ThalaManiac (@ThalaManiac) June 25, 2021ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ऐज की जगह रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलना चाहिए थाइसके अलावा सीना को भी आते ही टाइटल मैच लड़ने से मदद मिल सकती है। कुछ ऐसे कारण है जिनसे लगता है कि जॉन सीना का सामना रोमन रेंस से देखने को मिलना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से जॉन सीना को वापसी करते हुए रोमन रेंस को मैच लड़ने के लिए चुनौती देनी चाहिए।5- WWE दिग्गज जॉन सीना के साथ स्टोरीलाइन में रहने से द उसोज़ को फायदा मिलेगाInstagram pictures Roman Reigns and The Usos #SmackDown pic.twitter.com/Rh4U3mnBlT— Andrijana - 💙 ♡Team Roman Reigns 💙♡ (@andrijanadalma) May 29, 2021रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच दुश्मनी से जिमी और जे उसो को फायदा जरूर होगा। रोमन हमेशा ही SmackDown में अपनी मर्जी चलाते हैं। ऐसे में वो सीना को जे उसो या जिमी उसो के खिलाफ एक मैच लड़ने के लिए मजबूर कर सकते हैं। इसके पहले ऐज ने रोमन के साथ दुश्मनी के दौरान जे उसो का सामना किया था।ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाले WWE सुपरस्टार्स जिनका कभी Roman Reigns से सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिलाजॉन सीना जैसे दिग्गज का सामना करने से द उसोज़ को काफी फायदा मिल सकता है। इससे रोमन की स्टोरीलाइन बेहतर होगी जबकि टैग टीम जोड़ी को दिग्गज के साथ काम करने का मौका मिलेगा। कुछ सालों पहले एक मौके पर जॉन सीना ने Raw के खास एपिसोड में द उसोज़ की जमकर बेइज्जती की थी। ऐसे में रोमन के साथ दुश्मनी में आने से उसोज़ के पास भी बदला लेने का मौका रहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।