भारतीय WWE फैंस के लिए इस समय बहुत बड़ी खबर सामने आ रही हैं। भारतीय MMA फाइटर संजना जॉर्ज(Sanjana George) ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। यानि की अब एक और भारतीय सुपरस्टार का जलवा WWE रिंग में नजर आएगा। इस बात की खबर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद संजना जॉर्ज ने दी। इस खबर को सुनने के बाद फैंस बहुत खुश हो गए। संजना ने भी अपनी खुसी इस बड़े मोमेंट पर जाहिर की।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के करियर का ऐतिहासिक मैच, द अंडरटेकर को 3 F5 देकर धराशाई करते हुए लगभग 75 हज़ार WWE फैंस का तोड़ा था दिल View this post on Instagram A post shared by Sanjana George (@sanjanageorge_wwe)भारतीय WWE फैंस के लिए खुशी का पल सामने आयाWWE रिंग में कई भारतीय सुपरस्टार्स ने अभी तक तिरंगा लहराया है और अपना नाम कमाया है। अब इस लिस्ट में संजना जार्ज भी शामिल हो गईं है। संजना ने फैंस को भी अच्छा संदेश इसके बाद दिया है। यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस ने दिग्गज की बेइज्जती करके चौंकाया, चैंपियनशिप मैच में 121 किलो के सुपरस्टार की बड़ी हारसभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। सच कहूं तो मेरी मेहनत की अभी ये सिर्फ शुरूआत हैं। सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। मैं उम्मीद करती हूं कि अपने काम से सभी का सिर ऊंचा करूंगी और सभी को इंटरटेन करूंगी। मैं अपने सभी कोच को भी धन्यवाद देती हूं क्योंकि उन्होंने ही मुझे इस चीज के लिए मजबूत बनाया। अपनी लाइफ के इस नए चैप्टर के लिए मैं बहुत खुश हूं। यह भी पढ़ें:WWE ने लिया बहुत बड़ा फैसला, रोमन रेंस को लेकर जॉन सीना का चौंकाने वाला बयान, ब्रॉन स्ट्रोमैन की पुरानी तस्वीर ने मचाया धमालआपको बता दें कि दिग्गज रोंडा राउजी की बहुत बड़ी फैन संजना जॉर्ज हैं और ये कई बार ये बात इंटरव्यू में कह चुकी हैं। विंस मैकमैहन हमेशा MMA सुपरस्टार्स को पसंद करते हैं और इस वजह से शायद कुछ सालों बाद मेन रोस्टर में भी संजना की जल्द एंट्री हो सकती हैं। भारतीय फैंस के लिए ये पल काफी महत्वपूर्ण हैैं। द ग्रेट खली ने इसकी शुरूआत की थी और WWE रिंग में नाम कमाया था। इसके बाद कई सुपरस्टार्स की वहां एंट्री हो चुकी हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।