भारतीय दिग्गज Superstar ने John Cena के साथ खास तस्वीर शेयर कर पुरानी यादों को किया ताजा, WWE में कुछ धमाकेदार होने के दिए संकेत?

john cena the great khali
WWE भारतीय दिग्गज ने जॉन सीना को दी चेतावनी

John Cena: WWE ने हाल ही में भारत में सुपरस्टार स्पैक्टेकल (Superstar Spectacle) नाम के इवेंट का आयोजन करवाया था, जिसमें द ग्रेट खली (The Great Khali) ने अपीयरेंस देकर सबको चौंका दिया था और फैंस भी उन्हें जबरदस्त तरीके से चीयर कर रहे थे। अब खली ने सोशल मीडिया पर जॉन सीना (John Cena) से लड़ने के संकेत दिए हैं।

खली ने इंस्टाग्राम पर कई सालों पहले की वो तस्वीर शेयर की है जब रिंग में उनका जॉन सीना के साथ स्टेयरडाउन हुआ था। इससे कयास लगाए जाने लगे हैं कि भारतीय दिग्गज ने John Cena के साथ किसी मैच या सैगमेंट में नज़र आने के संकेत दिए हैं।

एक तरफ जॉन सीना ने हाल ही में आखिरी मैच लड़ा है, जहां Crown Jewel 2023 में उन्हें सोलो सिकोआ के खिलाफ बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। दूसरी ओर द ग्रेट खली ने आखिरी सिंगल्स मैच अक्टूबर 2014 के एक SmackDown एपिसोड में लड़ा था, जहां उनका सामना रुसेव से हुआ। उस मुकाबले में रुसेव ने सबको चौंकाते हुए खली को एकतरफा अंदाज में मात दी थी।

WWE में 2007 में चली थी John Cena और The Great Khali की स्टोरीलाइन

साल 2007 तक आते-आते John Cena खुद को WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बना चुके थे और फैंस अक्सर उनके नए चैलेंजर को देखने के लिए उत्साहित होते थे। Judgment Day 2007 के बिल्ड-अप में द ग्रेट खली ने जॉन सीना के वर्ल्ड टाइटल को टारगेट बनाया था

उसी साल Judgment Day में उनकी भिड़ंत हुई, जिसमें द चैम्प ने सबमिशन से जीत हासिल की थी। इसके अलावा One Night Stand 2007 में उनका दोबारा मैच हुआ, जिसमें फॉल्स काउंट एनीवेयर की शर्त जुड़ी हुई थी। इस मुकाबले में भी जॉन ने बेहद कड़े संघर्ष के बाद जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी

वो अब तक जॉन और खली का आखिरी सिंगल्स मैच रहा। वहीं भारतीय दिग्गज सुपरस्टार को आखिरी बार 2018 में हुए Greatest Royal Rumble मैच में परफॉर्म करते देखा गया था। फिलहाल खली और जॉन का सिंगल्स मैच होने की संभावनाएं बहुत कम नज़र आती हैं क्योंकि खली की बढ़ती उम्र और उनका स्वास्थ्य शायद उन्हें रिंग में लड़ने की अनुमति नहीं देगा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now