रैंडी ऑर्टन को उनके पिता के सामने हराया
Backlash 2017 में रैंडी ऑर्टन को हराकर जिंदर महल अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे। इनकी दुश्मनी उसके बाद भी जारी रही, इस वजह से Money in the Bank पीपीवी में ऑर्टन को चैंपियनशिप रीमैच मिला। मैच में शुरू से लेकर अंत तक तगड़ा एक्शन देखा गया, जिसमें रिंगसाइड पर रैंडी के पिता बॉब ऑर्टन भी मौजूद रहे।
रिंग में रैंडी और जिंदर के अच्छे तालमेल के कारण ये भारतीय सुपरस्टार के WWE में सबसे अच्छे मैचों में से एक भी रहा। अंत में महल ने रैंडी को उनके पिता के सामने खतरनाक तरीके से खल्लास मूव लगाकर फिनिश किया था।
Edited by Aakanksha