एजे स्टाइल्स को धमाकेदार अंदाज में हराया
WrestleMania 33 के बाद केविन ओवेंस नए WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने और उस समय एजे स्टाइल्स उनके सबसे बड़े दुश्मन बने हुए थे। Backlash पीपीवी में ओवेंस को स्टाइल्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। वहीं पीपीवी से ठीक पिछले SmackDown एपिसोड में जिंदर महल का सामना द फिनोमिनल से हुआ, जिसमें केविन ओवेंस कमेंट्री करते हुए नजर आए।
जाहिर तौर पर मैच को ओवेंस vs स्टाइल्स मैच को हाइप करने के लिए बुक किया गया था। जिसमें महल ने स्टाइल्स को बहुत ऊपर हवा में उछाल कर खल्लास मूव लगाने के बाद जीत दर्ज की थी। हालांकि उस समय महल यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उससे एक साल बाद उन्होंने ये टाइटल अपने नाम करने में सफलता पाई थी।
Edited by Aakanksha